China: चीन में आग, मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई

China Fire
China: चीन में आग, मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई

बीजिंग, (वार्ता/शिन्हुआ)। चीन के शांक्सी प्रांत में योंगजू कोयला उद्योग कार्यालय भवन में भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है। चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीसीटीवी ने बताया कि आग गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 06:50 बजे चार मंजिला योंगजू कोयला उद्योग कार्यालय भवन में लगी। सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के समय इमारत में कितने लोग थे, यह अज्ञात है। बचाव अभियान जारी है। सीसीटीवी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है, हालांकि जांच जारी है। इससे पहले सीसीटीवी ने आज बताया कि आग में 19 लोग मारे गए और 51 अस्पताल में भर्ती हैं। China Fire

यह भी पढ़ें:–  Bihar Train Accident: ट्रेन में विस्फोट, बैग के अंदर रखा था बारूद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here