कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दस हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Bulandshahr
Bulandshahr कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दस हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Bulandshahr/स्याना (कपिल देव इन्सां) । कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दस हजार रुपए के इनामी बदमाश नगर के मोहल्ला गददू पड़ा निवासी सिकंदर उर्फ हसमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। सिकन्दर थाना जहांगीरपुर में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसको लेकर पुलिस द्वार उस पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। वहीं पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर के तमंचे के साथ एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए नगर के गढ़ हाईवे मार्ग स्थित सराय पुलिस चौकी पर उपनिरीक्षक मोहित व महिला उपनिरीक्षक आरती पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान चौकी के निकट नहर की पुलिया पर एक बाइक आती दिखाई दी।

पुलिस कर्मियों ने बाइक को रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक बाइक को वापस मोड़कर सिंभावली मार्ग की ओर भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर कुछ ही दूर मोड़ पर बदमाश की बाइक फिसल कर गिर गई। जिसके बाद बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर किया। वहीं पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षा के लिए फायर किया गया। जिसमें बदमाश के दाहिने पैर पर गोली लगने से वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया। पुलिस द्वारा घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

कोतवाल ने बताया कि सिकन्दर पर जहांगीरपुर व थाना स्याना में चोरी, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट संबंधित लगभग चार मुकदमे दर्ज है। वहीं सिकन्दर थाना जहांगीरपुर में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में काफी समय से वांछित चल रहा था। जिसके चलते उसे पर दस हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस सहित चोरी की बाइक भी बरामद की है। इस दौरान उपनिरीक्षक मोहित कुमार महिला उपनिरीक्षक आरती हैड कांस्टेबल मनीष कुमार कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार रूप सिंह आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here