पूज्य गुरु जी के बरनावा पधारने पर गांवों में दीपावली-सा माहौल

Baba Ram Rahim
Baba Ram Rahim पूज्य गुरु जी के बरनावा पधारने पर गांवों में दीपावली-सा माहौल

गोरीवाला सच कहूँ/अनिल। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी का समाचार जैसे ही ब्लॉक दारेवाला की साध-संगत तक पहुंचा। भारी संख्या में साध-संगत एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र अलखपुर धाम अहमदपुर दारेवाला में एकत्रित हुर्ई। देखते ही देखते भारी संख्या में साध संगत एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां देती हुई नजर आई। व साध संगत ढोल नगाड़ा,पटाखों व गोशाला में जाकर हरा चारा, गुड़ व पशु आहार पशुओं को खिलाने के लिए जुट गई।

ग्रामीणों ने ऐसा आज तक कभी भी न देखा ओर सुना था, कि सेवादार मानवता भलाई के कार्यों के साथ-साथ पशुओं व जानवरों के प्रति भी अथाह प्रेम दशार्ते हैं। जिसका उदाहरण डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने गोशाला में सेवा कर दिखाया। मंगलवार रात्रि को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के घरों में दिवाली जैसा माहौल था। गांवों में अतिशबाजी,पटाखों व पूज्य गुरूजी के भजनों की गूंज चहुंओर सुनाई दे रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here