कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में शामिल होना पड़ा महंगा

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

नाराज 4 भाइयों ने किशोर के साथ की मारपीट, बीच-बचाव करने आई मां के मारी चोट

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मोहल्ले में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हुई जनसभा में शामिल होने से नाराज चार भाइयों ने एक किशोर के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आई किशोर की मां के मुंह पर कस्सिया से वार कर चोटिल कर दिया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में चार भाइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार लक्ष्मी देवी (30) पत्नी दलीप पासवान निवासी वार्ड 55, सुरेशिया ने धर्मेंद्र (18) पुत्र सुरेश कुमार के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि मंगलवार को हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याक्षी चौधरी विनोद कुमार के समर्थन में उनके मोहल्ले में जनसभा का आयोजन हुआ था। Hanumangarh News

जनसभा में उसके बच्चे भी शामिल हुए थे। सभा का आयोजन होने के बाद रात्रि करीब दस बजे पड़ौस में रहने वाले चार भाई नगेन्द्र, अजय, लाला, रोशन पुत्र परीक्षण उसके घर आए। अजय ने उसके पुत्र रवि को गालियां निकाली और कहा कि तुम जनसभा में क्यों गए। जब उसका पुत्र रवि घर से बाहर आया तो चारों भाइयों ने रवि के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर वह बाहर आई तो अजय ने अपने हाथ में पकड़ा कस्सिया उसके मुंह पर मारा। इससे उसके मुंह पर चोट लगी। इससे वह लहूलुहान हो गई। मौके पर पहुंचे उसके भांजे कृष्ण कुमार, माता व बेटी ने बीच-बचाव किया तो चारों भाइयों ने उन पर लाठियां बरसाईं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर चारों भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह के सुपुर्द की गई है।Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– भाजपा प्रत्याशी अमित सहू के समर्थन में निकला रोड शो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here