Gogamedi: ट्रॉली का टूटा हुक, हादसे में 4 की मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

किसानों ने घायलों को संभाला, अस्पताल पहुंचाया | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नाथूसरी चोपटा से नोहर जाने वाले रोड पर बृहस्पतिवार देर शाम पंजाब से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर गोगामेड़ी (Gogamedi) जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली हुक टूटने से पलट गई। इस हादसे में 3 बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। Sirsa News

अचानक हुए इस हादसे के बाद ट्रॉली में सवार लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाजें सुनकर आसपास की ढाणियों के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को ट्रॉली के नीचे से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया। मरने वालों में 8 वर्षीय गुरेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी देगना, 17 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र पोला सिंह निवासी देगना, 14 वर्षीय आकाशदीप पुत्र गुरमीत सिंह निवासी पातड़ा व 60 वर्षीय करनैल सिंह निवासी माछीवाड़ा शामिल हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया व उनका कुशलक्षेम जाना। जानकारी अनुसार पंजाब के पातड़ा से ट्रैक्टर-ट्रॉली व टाटा ऐस में सवार होकर श्रद्धालु गोगामेड़ी धोक लगाने व भंडारा लगाने के लिए जा रहे थे। Sirsa News

घायल गुरप्रीत ने बताया कि ट्रॉली में ऊपर-नीचे करीब करीब 45 लोग सवार थे। गांव रूपावास के समीप देर शाम को अचानक ट्रॉली का हुक टूट गया। हादसा इतना भयानक था कि किसी को पता ही नहीं लगा कि क्या हुआ? सब ट्रॉली पलटने से नीचे दब गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली से दूर जा गिरा। ट्रॉली पलटने पर उसमें सवार लोगों ने शोर मचा दिया, जिसे सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को पहले तो चोपटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, लेकिन घायलों की संख्या ज्यादा होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी छोटा पड़ गया, जिस पर घायलों को सरसा रेफर करना पड़ा।

इस हादसे में तीन बच्चों सहित एक बुजुर्ग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग अभी भी घायल हंै। मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं पुलिस भी हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर अस्पताल में पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए। ट्रॉली में सवार लोग हरियाणा-पंजाब के अलग-अलग गांवों से थे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– आठ लोगो को कठोर कारावास व अर्थदंड की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here