Agra: हाईवे पर बेकाबू बस सड़क किनारे बने खोके में घुसी, बस चालक की मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

आगरा (सच कहूँ न्यूज)। धौलपुर से जयपुर की ओर से जा रही एक वोल्वो बस (Volvo Bus) शनिवार सुबह यहां ग्वालियर हाईवे पर अनियंत्रित हो गई। बस ने सड़क किनारे की चार दुकानों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई और एक पान मसाले की दुकान का संचालक घायल हो गया। यह हादसा आज सुबह थाना मलपुरा क्षेत्र में हुआ। जनता ट्रैवल्स की बस धौलपुर की तरफ से आ रही थी। बस में करीब चालीस सवारियां थीं। Agra News

ग्वालियर हाईवे पर बाद गांव में पुल से उतरने ही बस अनियंत्रित हो गई। इससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बस ने तेज गति से जगदीश के पान मसाले के खोखे, रणधीर के टिनशेड, सलीम की पंक्चर की दुकान और खजान सिंह के फल के खोखे को रौंद दिया। इससे हाईवे पर चल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

आवाज सुन ग्रामीण भी गांव से बाहर निकल आए, वे तत्काल राहत कार्य में जुट गए। उन्होंने बस में फंसे चालक को मरणासन्न हालत में बाहर निकाल अस्पताल भेजा। तीन से चार सवारी भी मामूली रूप से घायल हुईं। दुकानदार जगदीश को भी घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने चालक धौलपुर के पंचगाईं गांव निवासी हेमंत (38) पुत्र रामबाबू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। सवारियां अन्य वाहनों से वहां से निकल गईं। पुलिस समेत ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए। Agra News

यह भी पढ़ें:– फरीदाबाद में एसयूवी ने मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here