अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, दो घायल, एक की मौत

Bulandshahr News
सांकेतिक फोटो

बुलन्दशहर/ स्याना(कपिल देव इन्सां) नगर के बुलन्दशहर हाईवे मार्ग स्थित चिंगरावठी पुलिस चौकी के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दो घायल हो गए, जबकि एक को उपचार के लिए ले जाते समय मेरठ में मौत हो गई। Bulandshahr News

बुलन्दशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सुजापुर धुमेड़ा निवासी 19 वर्षीय सुमित अपने दो अन्य साथी कौशल व लकी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से स्याना शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था। उसी दौरान चिंगरावठी पुलिस चौकी के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्साकों द्वारा हालत गंभीर होने पर तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वजन द्वारा सुमित को उपचार के लिए मेरठ ले जाया गया। जहां सुमति की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन द्वारा कोतवाली में अभी कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Kairana: जहानपुरा में चोरी की झूठी सूचना पर छूटे पुलिस के पसीने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here