किसान से मारपीट करने वाले तीन काबू, कुल 5 पर पर्चा दर्ज

अबोहर (सच कहूँ न्यूज )। गिदडांवाली टोल प्लाजा पर गत दिवस किसानों से टोल कर्मचारियों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में थाना खुईयां सरवर पुलिस ने कुल 5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीन युवकों को काबू कर लिया है। Abohar News

जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में आलमगढ निवासी वेद प्रकाश पुत्र महिन्द्र कुमार ने बताया कि गत रात्रि करीब सवा 11 बजे जब वह आलमगढ से उस्मानखेडा जा रहा था तो टोल प्लाजा गिदड़ांवाली से करीब दो किलोमीटर आगे पहुंचने पर दो बाईकों पर छह युवक सवार होकर आए और चलते ट्रैक्टर पर उस पर लोहे की राड से वार किया जब वह बचाव के लिए भारत पैट्रोलियम पंप मौजगढ पर पहुंचा तो उक्त युवकों ने वहां पर आकर भी उससे मारपीट की। इधर पुलिस ने हमला करने वाले पंचकोसी निवासी सोनू, सुरेन्द्र, राजेश व रवि तथा आसाखेडा सिरसा निवासी राकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों सोनू, सुरेन्द्र, राजेश को काबू कर लिया है, जिन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Ex Soldiers Protest: ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठे पूर्व सैनिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here