खुशियों का पल: शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार दिवस को लेकर संगत में उत्साह

Sirsa News
शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार माह को लेकर जागो निकालती ब्लॉक श्री जलालआना साहिब की साध-संगत।

ब्लॉक श्री जलालआना साहिब की साध-संगत ने निकाली जागो | Sirsa News

कालांवाली (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह व पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन पर ब्लॉक श्री जलालआना साहिब की साध संगत ने शहर कालांवाली में जागो निकाली। जागो रतन बिजली वाले के घर से शुरू होकर, मास्टर जगशरण सिंह, मिंकू दादू वाले के घर और हुकम चंद जैन श्री जलालआना साहिब के घर पर पहुंची। Sirsa News

साध संगत ने घरों में दीप जलाकर, घरो को गुब्बारों, विद्युत लड्डियों से बेहद सुंदर व आकर्षक ढंग से सजाकर, भजनों पर नाच-गाकर, पटाखे चलाकर, आतिशबाजी करके और मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई। इसके अलावा ब्लॉक श्री जलालआना साहिब की साध-संगत ने नामचर्चा करके गुरु महिमा का गुणगान किया और दो जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– पावन MSG भंडारे को लेकर डेरा सच्चा सौदा ने ट्वीट कर दी ये बड़ी जानकारी, जल्दी देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here