ब्लॉक नामचर्चा में राशन व गर्म कपड़े वितरित

Naamcharcha

समेजा कोठी (सच कहूँ न्यूज)। गांव बरूवाला अड्डा पर प्रेमी नेतराम इन्सां के निवास पर ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नाम चर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। तदोपरांत विनती का शब्द हेतराम इन्सां ने बोला। उसके बाद बारी बारी से कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों से शब्द सुना कर साध संगत को निहाल किया। नाम चर्चा में भारी संख्या में साध संगत पहुंची हुई थी। इस मौके पर तीन परिवारों को नेतराम 15 मेम्बर के परिवार द्वारा राशन किट दी गयी व कुलदीप सिंह 15 मेम्बर द्वारा एक विधवा बहिन के तीन बच्चों को सर्दी के गर्म कपड़े व बूट दिये गए। नामचर्चा में 85 मेंबर भाई व बहनें पहुंचे हुए थे और उन्होंने साध संगत को दरबार की हिदायतें पढ़कर सुनाई और सतगुरु के वचनों पर चलने का आह्वान किया। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– MSG Bhandara: दुल्हन की तरह सजा शाह सतनाम, शाह मस्तान जी धाम, देखें नजारा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here