मीठीबाई के पूर्व छात्र विक्की कौशल के साथ “द क्षितिज शो” रहा यादगार

The Kshitij Show
मीठीबाई के पूर्व छात्र विक्की कौशल के साथ “द क्षितिज शो” रहा यादगार

मुंबई (सच कहूँ न्यूज)। हाल ही में मीठीबाई क्षितिज ने बीती 24 नवंबर, को मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में ब्रूट इंडिया के सहयोग में “द क्षितिज शो” (The Kshitij Show) का आयोजन किया गया जिसमे मीठीबाई के पूर्व छात्र तथा रंगमंच के प्रतिभावान स्टार विक्की कौशल शामिल हुए। कॉलेज के छात्रों ने (दर्शकों) खुब उत्साह और गगनभेदी तालियों के साथ विक्की का स्वागत किया।

मीठीबाई में छात्रों से वार्ता के दौरान विक्की ने अपने जिंदगी के अब तक के सफर के बारे में बात की तथा, उन्होंने समाज को सकारात्मक सन्देश देने की व भविष्य में भी देशभक्तिपूर्ण किरदार निभाने की अपनी प्रतिबद्धता की बात दोहराई। उन्होंने छात्रों के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘सैम बहादुर’ व कई अन्य आकर्षक भूमिकाओं के अनुभव साँझा किये।

यहाँ हर कोई जोश में था तथा माहौल पूरी तरह रोमांच से भर गया था। इंटरैक्टिव सवालों से लेकर तस्वीरें क्लिक करने और ऑटोग्राफ लेने तक, विक्की कौशल न केवल रंगमंच व बल्कि क्षितिज में भी हिट हैं।

क्षितिज’23 की चेयरपर्सन प्रिशा ठक्कर ने अपनी तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस कार्यक्रम ने क्षितिज के सभी आगामी प्रयासों के लिए नया आयाम स्थापित कर दिया है। विक्की कौशल अपने साथ जो उत्साह लेकर आए हैं, वह हमें हमेशा याद रहेगा।”

इस उत्साहपूर्ण शाम को समापन की तरफ ले जाते हुए, छात्रों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया और टीम क्षितिज की ओर उनके पसंदीदा व पूर्व छात्र विक्की कौशल को सराहना का एक प्रतीक दिया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद राष्ट्रगान गाया गया। अंत में कार्यक्रम की सफलता पर टीम क्षितिज ने विक्की कौशल व सहयोगी टीम का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:– आईआईटी खड़गपुर, टेक्नोलॉजी रोबोटिक्स सोसाइटी मिलकर लायें-रोबोटिक्स वर्कशॉप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here