Joint Pain Relief: इसे खाने से जोड़ों का दर्द, घुटने का दर्द, खत्म हुआ ग्रीस हो जाएगा पूरा

Joint Pain Relief
Joint Pain Relief: इसे खाने से जोड़ों का दर्द, घुटने का दर्द, खत्म हुआ ग्रीस हो जाएगा पूरा

Joint Pain Relief: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। क्या आप जानते हैं कि पेड़-पौधों पर लगने वाला गोंद (ॠ४े) मनुष्य शरीर में लुब्रीकेशन का या सरल भाषा में कहूें तो ग्रीस का काम करता है। यदि इस गोंद रूपी औषधि को किसी वैद्य की सलाह से खाएँगे तो मनुष्य शरीर को जल्दी से कोई बीमारी छू भी नहीं सकेगी।

जैसे एक पेड़ की देन है- काला गोंद, जिसे खाने से मनुष्य शरीर में गठिया, शियाटिका, पीठ का दर्द, रीढ़ की हड्डी (डिस्क) का दर्द, मासपेशियों/नसों का दर्द, घुटनों में दर्द/गैप कम हो जाना, गर्दन का दर्द, सर्वाईकल पेन, कूल्हों में दर्द, टखने (एंकल) का दर्द, कलाई/ बाजू का दर्द, आधा सिर दर्द, माईग्रेन पेन, पैर की ऐड़ियों तथा पिण्डलियों में दर्द, इस प्रकार की शारीरिक, मानसिक तथा गृहस्थ समस्याओं के साथ-साथ शरीर में 1000 बीमारियों की एक दवा का काम कर सकता है- असली काला गोंद।

साथ ही वरदान आयुर्वेदिक एंड हर्बल मेडिसन प्रा. लि. चण्डीगढ़ के मुख्य चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार ने अपनी टीम का ध्यान पंचम गोंद की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि नीम, चिलगोजा, मोरिंगा, बबूल व पीपल से बनने वाला पंचम गोंद मनुष्य शरीर में पैदा होने वाली शूगर, बवासीर, गुद्दों की कमजोरी, दिल, दिमाग, लीवर, पैंक्रियास, स्त्री-पुरूष दोनों के लिए गुणकारी है। वरदान आयुर्वेदिक प्रा. लि. के एमडी सुभाष गोयल 27 मार्च को वरदान आयुर्वेदिक प्रा. लि. एस.सी.ओ. 372, सैक्टर 44-डी, चण्डीगढ़, में और 29 मार्च होटल क्वींस टावर 209-ऐ, क्वींस रोड, अमृतसर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे और अधिक जानकारी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, वेब साइट और यूट्यूब पर सुभाष गोयल लिख कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here