योगाचार्य योगी विशाल होंगे प्राईड आफ भारत अवार्ड से सम्मानित

Baraut News
Baraut News: योगाचार्य योगी विशाल होंगे प्राईड आफ भारत अवार्ड से सम्मानित

बड़ौत (सच कहूँ/संदीप दहिया)। Baraut News: बागपत के किशनपुर बिराल निवासी ओम योगी विशाल भारद्वाज का चयन प्राईड आफ भारत अवार्ड के लिए हुआ। जिससे क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और विशाल योगी को बधाई देने के लिए क्षेत्र व ग्रामवासियो का ताँता लग गया। विशाल योगी ने इससे पहले इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके है। योगी विशाल भारद्वाज को यह पुरुस्कार 45 मिनट तक पदम शीर्षासन की क्रिया करने के पश्चात् इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के पश्चात् मिल रहा है। Baraut News

इसके अलावा उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर योगासन कार्यक्रमों में भाग लेकर अनेकों गोल्ड मेडल भी प्राप्त किए हैं। विभिन्न कार्यक्रमो में वे अब तक 60 मेडल और 35 ट्रॉफी प्राप्त कर चुके है। प्राइड ऑफ़ भारत अवार्ड की जानकारी ओनर ऑफ़ रेडिएंट टैलेंट बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स डॉ क्रांति महाजन ने फोन द्वारा ओम योगी विशाल को दी। इस जानकारी मे परिजनों मे भी ख़ुशी की लहर है। Baraut News

यह भी पढ़ें:– बैंक मित्र से तीन लाख की लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here