”स्तुति ओड टू म्यूजिकल ट्रेडिशन” में राममयी हुई शाम

Rajasthan News
''स्तुति ओड टू म्यूजिकल ट्रेडिशन'' में राममयी हुई शाम

वीणा और पखावज वाद्ययंत्र से निकली भक्ति संगीत की स्वर लहरियां

जयपुर। डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के साथ रामकृष्ण मिशन जयपुर एवं वेस्ट ज़ोन कल्चरल सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में ”स्तुति, ओड टू म्यूजिकल ट्रेडिशन” कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कलाकारों ने लंगा और मांगणियार गायन शैली में राम-सिया एवं राधा कृष्ण के सुरीले भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम की शुरुआत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप वर्मा, डेल्फ़िक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान की अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन श्रेया गुहा, राजस्थान डेल्फिक कौंसिल के महासचिव डाँ जितेन्द्र कुमार सोनी ने दीप प्रज्वलन कर की। Rajasthan News

शुक्रवार को रामकृष्ण मिशन मंदिर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भुंगर खान एवं समुह द्वारा लंगा और मांगणियार गायन शैली में लोक भजनों और सुरीले गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वही पंडित प्रवीण कुमार आर्या द्वारा प्रस्तुत पखावज वादन सुनकर भी दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।

कार्यक्रम में प्रख्यात खडतालवादक भुंगर खान ने ”अयोघ्या राजा दशरथ की, रामचन्द्र अवतार लिये” भजन पर अपने खडताल की तालों पर राम-सिया के विवाह द्रश्यों को उतार कर सब का मन मोहा। कलाकारों ने राधा कृष्ण के भजनों पर जब राग अलपा तो सामने बैठा हर व्यक्ति भावविभोर हो उठा। इसी तरह पंडित प्रवीण कुमार आर्या के पखावज वादन से भी परिसर करतला ध्वनि से गूंज उठा । Rajasthan News

कार्यक्रम में भुंगर खान मागणियार के खडताल का साथ ढोलक पर मंजूर खॉं, वीणा पर दादा खाँ एवं कामायचे पर भुगड़ें खाँ और गायन में भुट्टे खाँ और दादा खाँ ने साथ दिया। कार्यक्रम में राजस्थान डेल्फिक काउंसिल के महासचिव डॉ. जितेन्द्र सोनी ने राजस्थान डेल्फिक काउंसिल के द्वारा की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप वर्मा ने कलाकारों की प्रस्तुतियों को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रदेश की समृद्ध संगीत कला के सुर एकबार फिर लोगों के दिलों तक पहुंच सकेगी। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप वर्मा, राजस्थान डेल्फिक काउंसिल के अध्यक्ष श्रीमती श्रेया गुहा, महासचिव डॉ. जितेन्द्र सोनी द्वार कलाकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। Rajasthan News

1996 Drug-Planting Case : इस आईपीएस अधिकारी को अब जेल में गुजारने पड़ेंगे 20 साल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here