आपदा में अवसर तलाशते है रोवर्स रेंजर्स: डॉ. राजेश अग्रवाल

Kairana
Kairana आपदा में अवसर तलाशते है रोवर्स रेंजर्स: डॉ. राजेश अग्रवाल

कैराना। कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे रोवर्स रेंजर्स के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। जिला संगठन आयुक्त गीता रानी, रोवर्स प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ. नीतू त्यागी ने बच्चो को प्रार्थना तथा झंडा गीत कराते हुए देश भक्ति की भावना की ओर प्रेरित किया।प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को आपदा में अवसर तलाशने के लिए आत्मविश्वास जाग्रत करने की बात कही तथा उनका मनोबल बढ़ाया।

Cleaning Ear Tips: कान में जमा खोंट को साफ करने के लिए अजमाएं ये 3 घरेलू उपाय

प्रशिक्षण सत्र में गीता रानी ने बच्चों को स्वागत व धन्यवाद ताली का ज्ञान कराया।आपदा प्रबंधन सत्र के दौरान विभिन्न प्रकार की गांठों एवं टेंट बनाने का प्रशिक्षण देते हुए उन्हे कल होने वाले फ़ूड प्लाजा प्रतियोगिता की जानकारी दी गई।छात्र-छात्राओं ने सभी सत्रों का लाभ उठाते हुए आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखने का वादा किया। डॉक्टर नीतू त्यागी एवं डॉक्टर मुकेश ने कहा कि मुश्किल समय में मानसिक संतुलन बनाये रखते हुए जीत हासिल होती है। इसीलिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। कल शुक्रवार को त्रिदिवसीय शिविर की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें छात्र-छात्राएं सुंदर टेंट साज-सज्जा करते हुए एकजुट होकर टीम भावना का परिचय देंगे। शिविर में कॉलेज स्टाफ के पप्पन, गौरव व मसी एवं छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।