पूज्य गुरु जी की मुहिम का कमाल, जाखल के दुकानदार ने किया ये सबसे अच्छा काम

Jakhal
Jakhal पूज्य गुरु जी की मुहिम का कमाल, जाखल के दुकानदार ने किया ये सबसे अच्छा काम

DEPTH CAMPAIGN: जाखल (तरसेम सिंह)। पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पूरे देश को नशा मुक्त बनाने के लिए मुहिम शुरू की है, जिसे डेप्थ (डीईपीटीएच) नाम दिया है। जिसमें डी अर्थात ड्रग, ई यानि इजेक्ट, पी यानी पीसफुली टी यानि थ्रूआउट और एच यानी हिंदुस्तान से शांतिपूर्वक तरीके से नशे को खत्म करना है। पूज्य गुरु जी के पवन वचनों से प्रभावित होकर जाखल ब्लॉक के गांव मुस्सा खेड़ा में एक और दुकानदार ने अपनी दुकान से तंबाकू युक्त समग्री को बेचना बंद कर दिया है। Jakhal

जानकारी देते हुए गांव प्रेमी सेवक धर्मचंद इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां लगातार युवाओं को नशों से दूर रहने की प्रेरणा दे रहे हैं और लगातार भयानक नशों के खात्मे को लेकर लोगों से आह्वान कर रहे हैं कि मनुष्य के लिए किसी भी प्रकार का नशा लेना बहुत ही हानिकारक है आज तरह-तरह के भयानक नशे का प्रचलन है जिसमें आज की युवा पीढ़ी इनमे धंसती जा रही है। DEPTH CAMPAIGN

पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए गांव मूसा खेड़ा के दुकानदार एवम् पूर्व सरपंच मुकेश कुमार गोयल पुत्र हरदेव कुमार गोयल ने अपनी दुकान में तंबाकू युक्त रखे बीड़ी बंडल, सिगरेट, तंबाकू इत्यादि को अपनी दुकान से बाहर निकाल दिया और भविष्य में कभी भी नशा न बेचने का प्रण लिया। हरियाणा राज्य 85 मेंबरी कमेटी के सदस्य राजीव मेहता, हरदेव गोयल इन्सां, सोनू इन्सां इत्यादि ने कहा कि भविष्य में सभी दुकानदारों से अपील करेंगे कि गांव में किसी भी प्रकार का तंबाकू युक्त उत्पाद ने बेचा जाए, वही अन्य मेडिकल नशे इत्यादि का सेवन कर रहे युवाओं को जागरूक करने के लिए गांव में एक अभियान चलाया जाएगा। ताकि लोग नशे की प्रवृत्ति से बच सकें। और आने वाले अपने भविष्य को सुखद बना सकें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने गांव को नशा मुक्त बनाने में सभी सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here