बेटियों की शादी में आर्थिक मदद कर साध-संगत बनी सहारा

ब्लॉक ईस्हाक-बाखली की साध संगत ने दो बेटियों की शादी में की आर्थिक मदद

पिहोवा (सच कहूं ब्यूरो)। Pehowa News: ब्लॉक ईस्हाक-बाखली की साध संगत ने दो बेटियों की शादी में आर्थिक मदद कर परिवार का सहारा बने हैं। इस दौरान सेवादारों ने दो जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी में जरूरत का सामान दिया। जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर कमेटी सदस्य ज्ञान इन्सां व जिंदर इन्सां ने बताया कि ब्लॉक ईस्हाक बाखली की साध संगत को मालूम पड़ा था कि गांव शाहपुर व गांव कलसा में एक-एक बेटी ब्याहने लायक हो रही हैं। लेकिन आर्थिक कमजोरी के कारण परिवार शादी करने की स्थिति में नहीं है। Welfare Works

ऐसे में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने दोनो बेटियों की शादी में शादी का सामान भेंट करने की सोची। इसी के चलते सेवादारों ने बेटियों की शादी में डबल बैड, मेज व कुर्सियों, पंखे, बर्तन, कपड़े व बिस्तर के अलावा अन्य जरूरी सामान भेंट किया है। परिवारजनों ने इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद किया, जिनकी शिक्षाओं पर चलते हुए सेवादार लगातार मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर 15 मेंबर अजमेर, कुलवंत, अर्जुन, प्रेमी सेवक सेवा राम, कृष्ण, करनैल, प्रमी सेवक बलविंद्र सिंह, सावित्रा, कृष्णा, ओमपति सहित अन्य मौजूद रहे।

Welfare Works
Welfare Works::

डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाएं अनमोल हैं : सरपंच | Welfare Works

इस दौरान गांव शाहपुर के सरपंच बलजीत ने डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा समाज को दी जा रही शिक्षाएं अनमोल हैं। जिन पर चलकर सेवादार इंसानियत के कार्यों के झंडे गाड़ रहे हैं। वे डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे सभी मानवता भलाई के कार्यों से प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें:– डेरा श्रद्धालुओं ने सड़कों पर भटकते मंदबुद्धि का उपचार करवा 800 किमी. दूर घर पहुँचाया