डेरा श्रद्धालुओं ने सड़कों पर भटकते मंदबुद्धि का उपचार करवा 800 किमी. दूर घर पहुँचाया

Welfare Works
Welfare Works: मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को परिजनों से मिलवाते डेरा प्रेमी।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का कमाल

  • बेटे को देख भर आई माँ की आँखें | Welfare Works
  • परिजनों और गणमान्यों ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों और पूज्य गुरु जी का जताया आभार

संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र जग्गा)। Welfare Works: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता की नित नई मिसाल पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान में संगरिया ब्लॉक के सेवादारों ने मानसिक रूप से परेशान युवक की सार-संभाल, उपचार करवाकर उसके परिजनों के पास उत्तर प्रदेश के पूरनपुर गांव पहुँचाया। बता दें कि ये मंदबुद्धि युवक 40 दिनों से घर से गुम था और दर-बदर की ठोकरें खा रहा था।

जानकारी के अनुसार 30 मार्च को साहूवाला धर्मशाला सांगरिया के पास शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सेवादार महेश गोयल इन्सां को लावरिस हालत में लगभग 25 वर्षीय मंदबुद्धि युवक दिखाई दिया। महेश इन्सां ने इसकी सूचना शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के जिम्मेवार लालचंद इन्सां को दी। सेवादार लालचंद इन्सां ने मौके पर आकर उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की। उसने अपना नाम हनीफ बताया। इसके अलावा उसने अपने बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी। ऐसे में सेवादार भाइयों ने उसकी सूचना पुलिस थाने में देने के बाद उसे एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र रतनपुरा में लेकर आए और भोजन खिलाया। Welfare Works

हालत में कुछ सुधार आने के बाद उसने बताया कि उसका नाम हनीफ पुत्र रफीक है और वह मोहल्ला ढका पुरनपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश का निवासी है। इस पर सेवादार भाइयों ने वहां पुलिस प्रशासन और साध-संगत के सहयोग से उसके परिजनों का पता लगाया। जब वीडियो कॉल पर परिजनों की बात करवाई गई तो 40 दिन बाद अपने बेटे का चेहरा देखकर माँ असगरी की आँखें नम हो गर्इं। असगरी ने बताया कि उसके बुढ़ापे का सहारा बनने वाला उसका बेटा 40 दिन पहले बिना बताए घर से कहीं चला गया था।

अब समस्या यह थी कि उसके परिवार में ऐसा कोई भी सदस्य नहीं था जो इतनी दूरी का सफर तय करके यहां तक पहुंच पाए। ऐसे में मंदबुद्धि युवक के परिजनों ने यहां आने में अपनी असमर्थता जताई तो इंसानियत के सच्चे योद्धा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के जांबाज सिपाही प्रेमी भाई लालचंद इन्सां व महेश गोयल इन्सां ने उत्तर प्रदेश जाने का निर्णय लिया। इस प्रकार लगभग 800 किलोमीटर का सफर तय करते हुए वहां के सेवादार भाइयों की मौजूदगी में हनीफ को उसकी माँ और भाई को सुरक्षित सौंपकर वापस लौटे। Welfare Works

पूरनपुर के ढका मोहल्ला प्रधान सादिक हुसैन ने सेवादारों को अपनी लेटर पैड पर प्रशंसा पत्र लिखकर सौंपा। पुलिस प्रशासन के अधिकारी व परिजनों ने पूज्य गुरुजी व सेवादारों की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि धन्य हैं आप सेवादार और धन्य हैं आपके गुरुजी, जो आपको ऐसी शिक्षाएं देते हैं। Welfare Works

इन सेवादारों का रहा सहयोग

इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, रविंद्र खोसा इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला, अमराराम इन्सां, 15 मैंबर कमेटी सेवादार प्रबल गोयल इन्सां, रॉकी गर्ग इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक ओम प्रकाश बुडानिया इन्सां के अलावा पूरनपुर उत्तर प्रदेश के सेवादार कन्हैया लाल, बहादुर लाल और मनोहर लाल का भी भरपूर सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें:– विधायक की मौजूदगी में शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here