ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन

Sirsa News
Sirsa News:

रानियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। Rania News: करीवाला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली निगम के खिलाफ धरना देकर नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन चढूनी दर्शन सिंह, काबिल सिंह, पूर्व सरपंच जरनैल सिंह, जस्सा सिंह, तेजवीर सिंह, निशान सिंह, मीर बाबा, इंद्राज, सेवा सिंह, मिस्त्री मुख्तयार सिंह सहित ग्रामीणों ने कहा कि गांव करीवाला की बिजली लाइन अलग की जाए ताकि ग्रामीणों को गर्मी के सीजन में परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर बिजली मंत्री से लेकर निगम के अधिकारियों को कई बार मिल चुके हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। Sirsa News

उन्होंने कहा कि फसली सीजन चल रहा है, लेकिन बिजली निगम कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि करीवाला लाइन बिछाने का जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया है उसे निर्देश दिए जाएं कि इस कार्य को अति शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जब एकत्रित होते हैं तो ठेकेदार एक-दो पोल लगा देते हैं लेकिन इसके बाद काम बंद कर दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि फसली सीजन में फसलों में आग लगने की आशंका के चलते उन्होंने लाइन को बदलने की मांग की थी। Sirsa News

ग्रामीणों ने बताया कि जब इस संबंध में एसडीओ से बातचीत की जाती है तो वे कहते हैं कि काम चालू है। उन्होंने कहा कि गांव में पिछले एक सप्ताह से लाइट बंद हैं जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी सुबह आठ बजे लाइट काट देते हैं और रात को लाइट जुड़ी जाती है। ग्रामीणों की मांग है कि नई लाइन का काम पूरा कर इस समस्या का समाधान किया जाए। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– ‘मतदाता का फर्जी आधार बनाया तो होगी सख्त कार्यवाही’