रोपड़ बग्गा हत्याकांड में मोहाली पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

2 पिस्टल और 16 कारतूस बरामद | Mohali News

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। Mohali News: जिला रुपनगर के नंगल में रेलवे रोड पर शनिवार शाम हुए विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विकास बग्गा हत्याकांड में मंगलवार को मोहाली स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल ने रोपड़ पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान मनदीप कुमार उर्फ मंगी और सुरेंद्र कुमार और रिक्का के रुप में हुई है। पुलिस ने हमलावरों के कब्जे से 32 बोर के दो पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस के साथ घटना में शामिल टीवीएस जूपिटर स्कूटी को बरामद किया है। पुलिस को प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि यह लोग विदेशी आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है। जो कि पुर्तगाल और अन्य जगह से संचालित हो रहा था। यह दोनों आरोपी इन विदेशी आतंकी मास्टरमाइंडों के लिए काम करते हैं। Mohali News

इसके बदले में इन्हें पैसा मिलता है। इसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी है। बता दें कि विकास बग्गा हत्याकांड मामले में पुलिस की तरफ से हत्या में शामिल लोगों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया था। वहीं, पुलिस की तरफ से एक फोटो भी शेयर की गई थी।सूचना देने के लिए पुलिस की तरफ से दो नंबर जारी किए गए थे। Mohali News

यह भी पढ़ें:– किरयाना दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख, लाखों का नुकसान