हमसे जुड़े

Follow us

16.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान ‘दीपदान’ से ल...

    ‘दीपदान’ से लिया मतदान का संकल्प

    Sangaria News
    Sangaria News: दीपदान कर मतदान के लिए जागरूक करते कार्मिक।

    सतरंगी सप्ताह का समापन, अब करेंगे घर-घर संपर्क | Sangaria News

    • सजाई गई मतदाता जागरूकता रंगोलियां | Sangaria News

    संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र सामरिया)। Sangaria News: रंगोली और दीपदान के साथ आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता के सतरंगी सप्ताह का समापन मंगलवार देर शाम को हुआ। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राकेश कुमार मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में 10 अप्रैल को अभिनव पार्क में सांस्कृतिक संध्या से शुरू हुआ सतरंगी सप्ताह मंगलवार को रंगोली एवं दीपदान से मतदान करने के संकल्प लेने के साथ सम्पन्न हुआ। Sangaria News

    नोडल अधिकारी एवं मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी शिवरतन वर्मा ने बताया कि शहर में स्वामी केशवानंद चौक, राठी चौक, ऋषि आश्रम चौक, पीरखाना चौक, कैनाल कालोनी रोड, पावर हाउस रोड, गणेश मंदिर चौक, नेहरू पार्क, बस स्टैंड चौक, भगतपुरा रोड, नगरपालिका कार्यालय में रंगोली सजाई गई तथा दीपदान करते हुए उपस्थित आमजन को मतदान करने का संकल्प दिलाया। Sangaria News

    इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार मीना ने चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक के हैप्पी आवर्स में अधिकाधिक मतदान करने का आग्रह किया। दीपदान समारोह में तहसीलदार धर्मंेद्र जांदू, विकास अधिकारी मदनलाल बैरवा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुभाष सुथार, डॉ. सुगंधा बहल, उदय सिंह बेनीवाल, मनोज कत्याल, सैक्टर आफिसर काशीराम सहित विभिन्न संस्थाओं के संस्था प्रधान, स्टाफ, हेला टोली के बच्चों की भी सहभागिता रही। Sangaria News

    दीपदान कार्यक्रम में संगरिया शहर के तीन पिंक बूथों पर भी रंग-बिरंगी रोशनी की गई। सतरंगी सप्ताह समापन के बाद फील्ड फंंक्शनरी एवं हेला टोली डोर टू डोर संपर्क कर 19 अप्रैल को मतदान करने का संदेश देंगी।

    यह भी पढ़ें:– कलयुगी बेटे ने पिता को लात-घूसों से पीटा

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here