पाकिस्तानी ड्रोन और अढ़ाई किलो हैरोइन मिली

Ganganagar News
Ganganagar News: अढ़ाई किलो हेरोइन तथा ड्रोन के साथ बीएसएफ के जवान।

बीएसएफ का दावा: जवानों ने फायरिंग से ड्रोन को मार गिराया

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज )। Ganganagar News: अनूपगढ़ जिले में पाकिस्तानी तस्करों ने एक बार फिर ड्रोन से घुसपैठ की है। इस बार रावला थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की सखी और नेमीचंद बॉर्डर पोस्ट मध्य चक 23-केडी के पास से कल रात को पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन से हीरोइन के पैकेट गिराने की कोशिश की।इस दौरान ड्रोन क्षतिग्रस्त हो गया। ड्रोन और हैरोइन के पैकेट चक 23-केडी में गौशाला के समीप बारानी भूमि में पड़े मिले। पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार ड्रोन के साथ एक बड़े आकार का पैकेट बंधा हुआ था। Ganganagar News

पैकेट में तीन छोटे-छोटे पैकेट मिले,जिन में कुल मिलाकर करीब 2 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पैकिंग सहित हैरोइन का कुल वजन 2 किलो 616 ग्राम बताया गया है। बरामद हैरोइन का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए है। अनूपगढ़ जिले में बीते एक महीने के दौरान पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से हैरोइन की तस्करी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले समेजा कोठी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों के अंतराल पर दो घटनाएं हुई थीं। इस दौरान भी करोड़ों रुपए पर मूल्य की हैरोइन बरामद हुई थी। रावला थाना क्षेत्र में कल रात 9:30 बजे की घटना बताई जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की ओर से आज सुबह इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई।

दोपहर को पुलिस के कुछ अधिकारी घटनास्थल पर भी पहुंचे। इससे पहले ही बीएसएफ ने यह मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सुपुर्द कर दिया। एनसीबी जोधपुर के ट्विटर हैंडल(एक्स) हैरोइन तथा ड्रोन की बरामदगी के इस मामले का उन्होंने खुद श्रैत लिया है जबकि बीएसएफ ट्विटर हैंडल (एक्स) इसे बीएसएफ ने अपनी एक बड़ी उपलब्धि बताया है। बीएसएफ ने ट्वीट किया कि बरामद हुई हैरोइन 2 किलो 616 ग्राम है और इसकी कीमत 5 करोड़ 23 लाख है। बाद में बीएसएफ की ओर से एक ब्रीफ नोट में दावा किया गया कि हैरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 करोड रुपए आंकी गई है।बीएसएफ ने यह भी दावा किया है कि कल रात नेमीचंद बॉर्डर पोस्ट पर तनाव जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी तो उन्होंने फायरिंग की। Ganganagar News

फायरिंग से हिट होकर ड्रोन नीचे आ गिरा। उसके साथ बंधे पैकेट में 2 किलो 600 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। ड्रोन और हैरोइन के पैकेट मिलने का पता चलने पर इस एरिया में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बटालियन के कमांडेंट प्रभाकर सिंह एवं जी-ब्रांच के निरीक्षक सुनील कुमार, निरीक्षक कमलेश कुमार, कंपनी कमांडर(कार्यवाहक) निरीक्षक अखिलेश कुमार राय आदि मौके पर पहुंचे। इसके बाद आसपास के इलाके में सर्च आॅपरेशन चलाया गया लेकिन कहीं कोई और संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। हैरोइन लेने के लिए आए भारतीय तस्कर भी पकड़ में नहीं आए। अब खुफिया एजेंसियां इस क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों में आए बाहरी व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।

बचने के लिए बदला तरीका – मादक पदार्थ हैरोइन की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े भारत और पाकिस्तान के तस्करों ने तरीका बदल लिया है।अब पाकिस्तानी तस्कर रात को ड्रोन के माध्यम से हैरोइन के पैकेट भारतीय क्षेत्र में गिराने के बाद भारतीय तस्करों को व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजते हैं। इसके बाद भारतीय तस्कर लोकेशन पर तत्काल नहीं पहुंचते बल्कि उसके आसपास छुपे रहकर दो-तीन दिन तक नजर रखते हैं। इसके बाद वे मौका पाते ही माल उठाकर गायब हो जाते हैं। यह तरीका इसलिए अपनाया गया है ताकि भारतीय क्षेत्र में ड्रॉप हुई हैरोइन को लेने आए भारतीय तस्कर तत्काल पकड़ में ना सके। Ganganagar News

पूर्व में कई बार पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से जैसे ही भारतीय क्षेत्र में पैकेट गिराए जाते हैंस पहले से ही मिली लोकेशन के आधार पर भारतीय तस्कर तैयार मिलते, जो माल को उठाते हुए अथवा उठाकर ले जाते हुए पकड़ में आ जाते थे। ऐसा हर बार नहीं होता था लेकिन कभी कभार हो जाता था। इसीलिए अब तरीका बदल दिया गया है। अब माल ड्रॉप किए जाने के बाद में पाकिस्तानी तस्कर लोकेशन व्हाट्सएप पर भेजते हैं। भारतीय तस्कर दो-तीन दिन अथवा इससे भी ज्यादा दिन बाद जाकर लोकेशन से माल उठाते हैं।

यह भी पढ़ें:– अबोहर के कॉलेज में प्रधानगी को लेकर विवाद, तीन हुड़दंगी गिरफ्तार, सात आरोपी नामजद