Lok Sabha Election : पहले दौर के मतदान में दिखा भारी उत्साह

Kairana

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। पश्चिम बंगाल में 77 फीसदी और असम में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। दोनों राज्यों के वोटरों में भारी उत्साह देखा गया। मतदाता जागरूकता के मामले में यह दोनों राज्य एक अच्छा उदाहरण बनकर उभरे हैं। वहीं, राजस्थान में सबसे कम उत्साह देखने को मिला। हालांकि कुछ जगहों पर हिंसा हुई, लेकिन शांतप्रिय राज्यों में वोट प्रतिशत कम होना चिंताजनक है।

हालांकि प्रशासन ने मतदान प्रतिशत वृद्धि के लिए अभियान चलाया हुआ है, लेकिन मतदान के लिए उत्साह नजर नहीं आया। भले ही राजनीतिक दल वोट की मांग करते हैं, लेकिन मतदान के सैद्धांतिक पहलू पर कम जोर दिया जाता है। अगर आप को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है तो अब तो नोटा का भी विकल्प है। नोटा को वोट देकर भी आप लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होकर इसे मजबूत कर सकते हैं। सबसे पहले वोट डालना आवश्यक है। वोटर की जागरुकता के बिना वोट की अहमियत नहीं है। अच्छी बात यह है कि पहाड़ी क्षेत्रों में मुश्किल भरे रास्तों से वोटर वोट डालने पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here