सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। हमीरवास थाने के गाँव नीमां में एक युवक को घर से बाहर बुलाकर चार नामजद आरोपियों द्वारा लोहे के पाईप व डंडो से मारपीट करने के आरोप का मामला सामने आया है। वहीं मारपीट की वारदात में घटना के युवक के दोनों पैर टूट जाना बताया गया है। Sadulpur News
वहीं सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार हमीरवास थाने में रामचंद्र पुत्र टोरूरम मेघवाल उम्र 65 साल निवासी नीमां ने इस आरोप की रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है कि 27 अप्रेल 2024 को समय करीब रात्रि 10 बजे उसके पुत्र रतनसिंह को उनके गावं के प्रवीन पुत्र महावीर मेघवाल ने फोन कर उनके घर से बाहर बुलाया और उसे उसके गावं के रोहताश पुत्र फुलाराम मेघवाल के बाड़े में ले जाकर प्रवीन व उसके साथी मुकेश पुत्र संतुराम मेघवाल, गोपीराम पुत्र सिंहराम मेघवाल, पंकज पुत्र पवन मीणा ने मिलकर उसके पुत्र रतनसिंह को जान से मारने के उद्देश्य से लोहे के पाईप व डण्डों से बुरी तरह मारपीट करने लगे। जिससे उसको चोटें आई।
जब उसके पुत्र ने बचाओ-बचाओ शोर मचाया तो उसके परिवार के सदस्य मौका पर गये तो उक्त सभी उनको देखकर वहां से भाग गये। घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने उसके पुत्र को इलाज के लिए पिलानी अस्पताल में ले गये। घटना में उसके पुत्र के दोनों पैर टूट गये हैं तथा डॉक्टर ने उसक प्राथमिक उपचार कर कच्चा प्लास्टर किया है। हमीरवास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है। Sadulpur News
Indian Railways: उदयपुर से चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन