जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: भाई मोतीराम मेहरा लंगर कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट जाखल मंडी पिछले कई वर्षों से जहां हर साल रक्त दान क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है। वहीं बुधवार को जाखल के सरकारी हस्पताल में मेडिकल सुविधा हेतु हजारों रुपए की दवाईयां दान में भेंट की। ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी जरूरतमंद मरीज के काम आ सके।जानकारी देते हुए लैब टेक्नीशियन ऑफिसर डॉ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि एसएमओ डॉ राजेश क्रांति के विशेष आह्वान पर जाखल मंडी से भाई मोतीराम मेहरा लंगर कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट की और से लगभग 32000 रुपए की दवाइयां दान में दी गई। Jakhal News
वहीं ट्रस्ट के विशेष सहयोग से ही ट्रक यूनियन जाखल मंडी ने सीएचसी जाखल में बंद पड़े एक्स-रे मशीन को चलाने के लिए 20000 हजार रुपए की धन राशि दान की है। जो कि सिर्फ एक्सरे के लिए फिल्में और फिक्सर और डेवलपर वगैरह खरीदने के लिए खर्च की जाएगी। उपरोक्त दोनों संस्थाओं का सीएचसी के समस्त स्टाफ की और से बहुत-बहुत धन्यवाद किया। जिन्होंने समय-समय पर विशेष सहयोग किया है। Jakhal News
इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान नाजर सिंह, कार्यकारिणी रविन्द्र सिंह रवि, कुलवंत सिंह धंजू, जरनैल सिंह सरोए, गुरप्यार सिंह, बलिहार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गुरतेज सिंह, पोला सिंह, लखविंदर सिंह, बेअंत सिंह, काला सिंह, रामफल सिंह इत्यादि के अलावा नर्स, स्टाफ भी मौजूद रहे। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– दिल्ली -नोएडा के स्कूलों में बम की सूचना से जनपद के हुक्मरान रहे सतर्क