मेरी लगी प्रीति नू दतिया तू बिल्कुल न तोड़ी…

Naamcharcha
Uchana News: भजनवाणी सुनते हुई नाम चर्चा में उपस्थित भाई, बहनें

उचाना की साध संगत में नाम चर्चा में किया राम नाम का गुणगान

उचाना (सच कहूँ/राहुल)। Uchana News: डेरा सच्चा सौदा एमएसजी सत्संग भंडारा महा की खुशी में ब्लॉक उचाना की साध संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन उचाना मंडी स्तिथ एमएसजी मानवता भलाई केंद्र और नाम चर्चा घर में किया। नाम चर्चा के दौरान साथ संगत में भारी उत्साह देखने को मिला। साध संगत ने एक दूसरे को एमएसजी सत्संग भंडारा महा की बधाई दी। Naamcharcha

नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक सुरेश इन्सां ने इलाही नारा “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” और साध संगत को डेरा सच्चा सौदा के एमएसजी सत्संग भंडारा महा की बधाई के साथ की। नामचर्चा में कविराज भाइयों ने खुशी के भजन गाकर राम नाम का गुणगान किया। ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा में ब्लॉक जिम्मेवार द्वारा आई हुई साध संगत को पूज्य हजूर पिता संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता की सेवा के लिए चलाए जा रहे 161 मानवता भलाई के कार्यों को समाज में समाज में बढ़-चढ़कर और तेज गति के साथ करने का आह्वान किया।

साध संगत ने भी जिम्मेवारों के साथ मिलकर चलाए जा रहे हैं मानवता भलाई कार्यो को करने का वायदा किया। इस मौके पर कृष्ण इन्सां, रमेश इन्सां, कपिल इन्सां,धारा इन्सां, श्रवण इन्सां, वंशी इन्सां,सतबीर इन्सां, बलवान इन्सां, हरिराम इन्सां, सुबेसिंह इन्सां, जगबीर इन्सां सहित ब्लॉक 15 मैंबर, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार और एमएसजी आईटी विंग, पक्की समिति के सेवादार सहित अन्य साध-संगत उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें:– Kishan News: उत्तर भारत में किसानों का नहीं लगेगा टोल टैक्स!