लोकसभा चुनावों में अंबाला लोकसभा में बीएसपी को लगा करारा झटका

Khizrabad
Khizrabad लोकसभा चुनावों में अंबाला लोकसभा में बीएसपी को लगा करारा झटका

खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, भाजपा पार्टी लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मेहनत कर रही हैं, इसी कड़ी के अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में आयोजित कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व अंबाला लोकसभा प्रभारी रहे अमित सिंह अपने सैंकड़ों समर्थको जिसमें पुरूषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ।हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अमित सिंह व उनके साथियों को भाजपा पार्टी का पटका पहनकर भाजपा में शामिल किया,कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के आदर्शो पर चलते हुए गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही हैभाजपा की नीतियों से हर वर्ग प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ रहा है।

केन्द्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है,विपक्ष कहीं नहीं है,सभी ओर से एक ही आवाज आ रही है कि फिर से लगातार तीसरी बार मोदी सरकार,बहुजन समाज पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए अमित सिंह ने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने किया है, अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए जितना कार्य प्रधानमंत्री मोदी भाजपा सरकार ने किया है आज तक किसी भी विपक्षी सरकार ने नहीं किया है, कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी केवल लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं ,अनुसूचित जाति वर्ग और आरक्षण को सही मायने में बचाकर रखने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने किया है।

भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी व राष्ट्रीय हित की सोच से प्रभावित होकर आज वह बहुजन समाज पार्टी छोड़कर सैंकड़ों युवा साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए हैं और अंबाला लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को जीतने के लिए जी जान से मेहनत करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग को सही मायने में पूरा मान सम्मान देने का कार्य किया है, युवा वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानता है, इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा नेता अमित ,भाजयुमो प्रदेश सचिव हरीश आगम चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विधार्थी सहित भाजपा में शामिल हुए सैंकड़ों लोग साथ रहे।