जीडीए वीसी ने दिए इंदिरापुरम में बन रही रोड की जांच के निर्देश | Ghaziabad News
- वीसी के निर्देश पर प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह ने परखी निर्माधीन सड़क की गुणवत्ता ,कार्यदाई संस्था को दिए सख्त निर्देश | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के वीसी अतुल वत्स ने प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह को इंदिरापुरम स्थित बन रही रोड नंबर -2 की जांच करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जीडीए वीसी के निर्देशानुसार जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह ने शनिवार को सहायक अभियंता पीयूष सिंह के साथ इंदिरापुरम योजना में निर्माणाधीन रोड नंबर- 2 का स्थलीय परीक्षण किया और सड़क में उपयोग किये जा रहे, मटेरियल के गुणवत्ता की जांच की। Ghaziabad News
और इसके साथ ही उन्होंने कार्यदाई संस्था से संबंधित स्टाफ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की कमी ना रहे। कहा कि सड़क निर्माण में क्वालिटी का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के समय जोन के सहायक अभियंता पीयूष सिंह एवं अनुबंधित फर्म के स्टाफ भी परीक्षण स्थल पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– बीएसएफ ने शाही किला परिसर में फहराया 350 फुट ऊंचा झंडा















