कल्पना चावला स्कूल की छात्रा श्रेया ने बारहवीं व यश कुमार ने दसवीं विद्यालय में किया टॉप

Kharkhoda News
Kharkhoda News: कल्पना चावला स्कूल की छात्रा श्रेया ने बारहवीं व यश कुमार ने दसवीं विद्यालय में किया टॉप

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से सोमवार को दसवीं तथा बारहवीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें खांडा रोड स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ के कक्षा बारहवीं तथा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। लगातार सभी विद्यार्थी, अभिभावकगण तथा अध्यापक परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ सभी में परीक्षा परिणाम देखकर उत्साह नजर आया। Kharkhoda News

प्राचार्य उषा वत्स ने बताया कि कक्षा दसवीं से 131 तथा कक्षा बारहवीं से 135 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए। कक्षा बारहवीं में 60 विद्यार्थियों द्वारा मेरिट प्राप्त की गई। कक्षा बारहवीं से विज्ञान संकाय से छात्रा श्रेया पुत्री श्री संदीप 96.4.% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, नमिता पुत्री श्री रविन्द्र 95.8% ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा गौरव पुत्र श्री प्रदीप 93.2 % ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय से छात्रा खुशी पुत्री श्री दलबीर 95% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रही, छात्रा वर्षा पुत्री श्री रविन्द्र 94.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा यशिका पुत्री श्री रविन्द्र 93.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।

वाणिज्य संकाय से छात्रा सुनाक्षी पुत्री श्री जोगिन्द्र 94.8% अंक प्राप्त कर प्रथम, स्नेहा पुत्री श्री सतपाल 90.2% अंक प्राप्त कर द्वीतीय व छात्रा अंशु पुत्री श्री दीपक 87.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। कक्षा दसवीं से यश कुमार पुत्र श्री सतीश 96.4 % अंक प्राप्त कर प्रथम, हिमांशी पुत्री श्री अनिल ने 94.6 % अंक प्राप्त कर द्वीतीय तथा खुशी पुत्री श्री गोपाल ने 93.6 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। Kharkhoda News

प्राचार्या उषा वत्स ने सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी, विद्यालय में मिठाई बंटवाई गई। पूरे विद्यालय में बहुत ही खुशी का माहौल छा गया।

यह भी पढ़ें:– Murder: हिमाचल में धर्मपत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत का माहौल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here