शिखर शिक्षा सदन की छात्रा मिस्टी प्रजापति ने जिले में पाया चौथा स्थान

Miranpur News
Miranpur News : शिखर शिक्षा सदन की छात्रा मिस्टी प्रजापति ने जिले में पाया चौथा स्थान

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: शिखर शिक्षा सदन की छात्रा मिस्टी प्रजापति ने CBSE बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10 की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके गत वर्ष के मीरापुर टॉपर अक्षांत सिंह पवार के 98% अंकों को पीछे छोड़ते हुए ज़िला मुज़फ्फर नगर में चौथा स्थान प्राप्त करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अक्षांत सिंह पंवार भी ट्रिपल एस का ही छात्र रहा है। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– Golgappa Recipe: अब आप नहीं कहोगे गोलगप्पे फूलते नहीं, सूजी हो या आटा इस तरीके से हर एक पानीपुरी एक दम परफेक्ट बनेगी

मिस्टी ने गणित जैसे महत्वपूर्ण विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किए हैं। मिस्टी प्रजापति ने बताया कि यह मेरे माता पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो सका है। मिस्टी प्रजापति के परिजनों को जिले में चौथा स्थान प्राप्त करने की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। दिनभर मिस्टी को शुभकामनाए देने वालो का तांता लगा रहा। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने कहा विद्यालय परिवार मिस्टी को ढेरों शुभकामनाएं देता है और भविष्य में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करने की अपेक्षा करता है।विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा,निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने मिस्टी के साथ साथ सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– Manish Sisodia’s Case: मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका पर आया बड़ा अपडेट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here