वरिष्ठ नागरिकों को दी विधिक जानकारी

Hanumangarh News
वरिष्ठ नागरिकों को दी विधिक जानकारी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से प्रेषित अभियान वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए जागरूकता मापदंड की पालना के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिवचरण मीना ने गुरुवार को टाउन स्थित अपना घर वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। Hanumangarh News

निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने वृद्धजनों के साथ विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए उन्हें रालसा के विशेष अभियान की जानकारी देते हुए, वरिष्ठ नागरिकों को उनके संवैधानिक एवं विधिक अधिकार, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम एवं अनुच्छेद 41 के तहत प्राप्त संवैधानिक अधिकारों के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों से उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वृद्धजनों की ओर से अवगत करवाया गया कि उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। निरीक्षण में वृद्धाश्रम की सभी व्यवस्थाएं सामान्य पाई गईं। Hanumangarh News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here