हमसे जुड़े

Follow us

15.7 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी गृह क्लेश के ...

    गृह क्लेश के चलते सल्फास खाकर मांँ ने बेटे सहित किया खुदकुशी का प्रयास

    पति ने पहुंँचाया अस्पताल हायर सेंटर रेफर | Bulandshahr News

    बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Aurangabad News: गृह क्लेश के चलते कस्बे के मौहल्ला तालमनगर वार्ड एक में मंगलवार को एक महिला ने अपने आठ साल के बच्चे को सल्फास खिलाकर खुद भी सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ते देख पति उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी लेकर पहुंँचा जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में महिला और बच्चे का इलाज चल रहा है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला तालमनगर निवासी सर्वेन्द्र उर्फ़ बाबू जाटव की पत्नी पूनम ने मंगलवार दोपहर घर में पहले अपने बेटे रोहन उम्र लगभग 8 वर्ष को सल्फास खिला दी और उसके बाद खुद भी सल्फास की गोलियां खा लीं। दोनों की हालत बिगड़ते देख पति सर्वेन्द्र उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी लेकर गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। मांँ और बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। Bulandshahr News

    मौहल्ले वालों के अनुसार सर्वेन्द्र की शादी लगभग दस साल पहले गढ़ मुक्तेश्वर निवासी पूनम के साथ हुई थी। घर में आये दिन क्लेश होता रहता था। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल से महिला पूनम और उसके बेटे रोहन के सल्फास खाने की सूचना प्राप्त हुई है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। Bulandshahr News

    यह भी पढ़ें:– हिंगोखेड़ी के सरकारी स्कूल में हुई चोरी का मुकदमा दर्ज

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here