लापता बच्चे का शव पड़ोस के घर में मिला, भाई-बहन हिरासत में

Firozabad News
Firozabad News : लापता बच्चे का शव पड़ोस के घर में मिला, भाई-बहन हिरासत में

शव छुपाने को आरोपितों ने खोद लिया था घर के निकट गड्ढ़ा

फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: जनपद के नगला सिंघी क्षेत्र में रविवार को मासूम बच्चे की लाश पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई के घर में बोरी के नीचे दबी मिली। घरवालों को पता चला तो चीख पुकार मच गई। परिजन ने पड़ोसी भाई-बहन द्वारा हत्या करने की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के ठार हाथी गांव की है। गांव निवासी देवेंद्र उर्फ कल्याण सिंह सुबह 10 बजे ट्रैक्टर से खेत की लेवलिंग करने गया था। Firozabad News

घर पर तीन वर्षीय बेटी लवली व दो वर्षीय पुत्र रूपेंद्र थे। दोपहर 12 बजे वह खेत से घर लौटा, तो बेटा गायब था। उसने तलाश शुरू की। नगला सिंघी क्षेत्र के गांव ठार हाथी में शनिवार से गायब हुए दो वर्षीय रूपेंद्र की कुछ लोगों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। तलाश करने के बाद बेटे की लाश पड़ोसी पप्पू के घर गेहूं की बोरियों के नीचे दबी मिली। उसे तिरपाल से ढका गया था । शव छुपाने को आरोपितों ने घर से दो सौ मीटर दूर गड्ढ़ा खोद लिया था, लेकिन दफनाने से पहले ही परिजन को जानकारी हो गई। कल्याण सिंह ने पप्पू के पुत्र और पुत्री पर हत्या करने का आरोप लगाया।

पुलिस ने दोनों भाई-बहन को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा और सीओ टूंडला अनिवश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मासूम का गला कपड़े से बांधकर हत्या की गई है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बताया कि तीन टीमों का गठन किया गया है। आरोपितों का पीड़ित से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– दूध विक्रेता की बाइक जलाने, मारपीट व लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here