साहिल इन्सां व अंशदीप ने जेईई एडवांस की परीक्षा की पास

Sirsa News
Sirsa News साहिल इन्सां व अंशदीप ने जेईई एडवांस की परीक्षा की पास

सिरसा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास ने रविवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के दो होनहार छात्रों ने अच्छे रैंक के साथ परीक्षा पास की है। इनमें साहिल इन्सां ने जेईई एडवांस में 6730 रैंक हासिल की है। जबकि अंशदीप ने 12167 रैंक के साथ सफलता प्राप्त की है। दोनों छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही आईआईटी में दाखिले के लिए एलिजिबल है। दोनों छात्रों की सफलता पर उन्हें और उनके अभिभावकों को बधाई दी जा रही है। बता दें कि साहिल इन्सां ने दसवीं कक्षा में जिले में टॉप किया था और बारहवीं कक्षा की परीक्षा भी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। साहिल इन्सां व अंशदीप ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और उनके द्वारा बताए गए स्टडी टिप्स को दिया है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करके वह इस मुकाम पर पहुंचे है।

8 से 10 घंटे पढ़ाई कर पाई सफलता

जेईई एंडवांस परीक्षा में देशभर में 6730वां रैंक हासिल करने वाले साहिल इन्सां ने कहा कि उसकी सफलता के पीछे पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आशीर्वाद व उनके परीक्षा को लेकर दिये गए टिप्स हैं। जेईई एडवांस में क्वालीफाई करने के लिए उसने कोचिंग ली है और नियमित मेडिटेशन के द्वारा ध्यान को एक्राचित किया। मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहा। रोजाना 8 से 10 घंटे तक अभ्यास किया। साहिल इन्सां ने बताया कि उसका लक्ष्य है कि वह इंजीनियरिंग में नई रिसर्च कर पूज्य गुरु जी, माता पिता और सिरसा का नाम रोशन करें। साहिल इन्सां ने बताया कि जेईई एडवांस को क्वालीफाइ करने के लिए भी उसने कोचिंग भी ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here