DSS Water Facility : जाखल जंक्शन पर पिछले 15 वर्षों से गर्मियों में Dera Sacha Sauda सेवादार कर रहे हैं ठंडे पानी पिलाने की सेवा

DSS Water Facility

जाखल (तरसेम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 163 मानवता भलाई के कार्यों को लगातार बढ़-चढ़कर करते हैं। जैसा भी समय और मौसम होता है डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई उसी अनुसार समाज भलाई के कार्यों में लगे रहते हैं। अब पुरे प्रदेश में हीटवेव चल रही है तामपान 45 डिग्री को पार कर चूका है। इस समय में पानी की सबसे अधिक जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए जाखल ब्लाक की साध संगत ने रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की छबील (DSS Water Facility) लगाई हुई है। दर्जनों सेवादार यहां पर लगातार हर ट्रेन के आने के समय अपनी सेवाए दे रहे है। ब्लाक जाखल के सेवादारो ने बताया कि पिछले 15 वर्षो से ये सिलसिला चला आ रहा है।

जानकारी देते हुए समाज से भी जनरल सिंह सिरोही और तरसेम सिंगला ने बताया कि वैसे तो जाखल रेलवे स्टेशन पर पिछले 40 वर्षों से ठंडे पानी की सेवा वितरण करने का कार्य किया जाता है लेकिन पिछले 15 वर्षों से डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भी तन मन धन से सेवा करते आ रहे हैं। और हर बार गर्मी के मौसम को देखते हुए सेवादार यहां जाखल रेलवे स्टेशन पर ठन्डे पानी की छबील लगाते है जिसे ट्रेन में सफ़र करने वाले हजारों यात्री अपनी प्यास बुझाते है। बता दे कि जाखल रेलवे स्टेशन पर चली के लगभग यात्री रेल गाड़ियां चलती हैं जिसमें हजारों रेल यात्री सफर करते हैं। बहूत सी सुपरफास्ट ट्रेन सिर्फ 1 या 2 मिनट के लिए रूकती है जिसके चलते यात्री नीचे उतरकर पानी पीने जाएं तो ट्रेन छुटने का डर रहता है जिस कारण बहुत से यात्री प्यासे ही सफर करते है। लेकिन सेवादार अब सीट पर ही पानी उपलब्ध करवा देते है। वहीं ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से जब सच कहूं ने बात की तो उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के इस मानवीय कार्य की भरपूर प्रशंसा की।

डेरा सच्चा सौदा के यह सेवादार बड़े तन मन से इस तपती गर्मी के मौसम में जो ठंडा पानी पिलाने की सेवा कर रहे हैं वह बहुत काबिले तारीफ है। धन्य हैं ये सेवादार। समाज के अन्य लोगों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए और ऐसे पुण्य के कार्य करने चाहिए। ट्रेन से नीचे उतरकर पानी पीकर आना मुश्किल था लेकिन सेवादारो ने सीट पर ही पानी पिला दिया। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फाॅर्स विंग के सदस्य व् सेवादार भाई राजेंद्र कुमार बारु इन्सां, मुकेश गोयल इन्सां, कार्तिक कक्कड, साहिल इन्सां, शिवनारायण इन्सां, रिंकू सिंगला, बिट्टू गुप्ता, सोनू बत्तरा, सन्नी सैनी, जस्सा सिंह, रिंकू हलवाई, तरसेम सिंगला, सत्यनारायण इन्सां, विसु बिंदल, मोहन लाल इन्सां, समाजसेवी जरनैल सिंह सरोए, मास्टर बनारसी दास, राजीव गोयल सेवादार, मास्टर रमेश कुमार अन्नू सिंगला इत्यादि सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here