Visit of Bangladesh Prime Minister to India : बांग्लादेशियों के लिए पीएम मोदी ने शुरू की ई-मेडिकल वीजा सुविधा

PM Modi-Sheikh Hasina Talks
Visit of Bangladesh Prime Minister to India : बांग्लादेशियों के लिए पीएम मोदी ने शुरू की ई-मेडिकल वीजा सुविधा

नई दिल्ली (एजेंसी)। पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, जोकि भारत की नई सरकार के गठन के बाद दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं, ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करने’ के लिए बातचीत की। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को दी। PM Modi-Sheikh Hasina Talks

विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में विकास साझेदारी, ऊर्जा, जल संसाधन, व्यापार, रक्षा सहयोग और अन्य सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों को शामिल किया गया। भारत में नई सरकार के गठन के बाद हसीना द्विपक्षीय राजकीय यात्रा पर पहली अतिथि थीं। हसीना और प्रधानमंत्री मोदी 2019 से 10 बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी बैठक का विवरण साझा करने के लिए एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

https://twitter.com/MEAIndia/status/1804417986830447052?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1804417986830447052%7Ctwgr%5E8e830fdbb8b9d7899ed122f19860bc1f0c254c2c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Findia%2Findia-bangladesh-pm-modi-sheikh-hasina-e-medical-visa-facility-for-bangladeshis-pacts-to-boost-green-partnership-11719048873921.html

1. प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच बातचीत के बाद भारत और बांग्लादेश ने ‘हरित भागीदारी’ और नीली अर्थव्यवस्था के लिए एक साझा दृष्टिकोण को अंतिम रूप दिया।

दोनों पक्षों ने डिजिटल डोमेन, समुद्री क्षेत्र और रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्रों सहित व्यापक आधार वाले संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

शनिवार को प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा, ‘ग्रीन पार्टनरशिप, डिजिटल पार्टनरशिप, ब्लू इकोनॉमी और स्पेस जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर बनी सहमति से दोनों देशों के युवाओं को लाभ होगा।’

2. पीएम मोदी ने कहा कि भारत इलाज के लिए भारत आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के लिए ई-मेडिकल वीजा सुविधा शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि भारत देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के लोगों के लिए सेवाओं की सुविधा के लिए बांग्लादेश के रंगपुर में एक नया वाणिज्य दूतावास भी खोलेगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत इलाज के लिए भारत आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के लिए ई-मेडिकल वीजा शुरू करेगा। भारत ने बांग्लादेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए रंगपुर में एक नया सहायक उच्चायोग खोलने का फैसला किया है।’ PM Modi-Sheikh Hasina Talks

3. ‘कनेक्टिविटी, वाणिज्य, सहयोग’ पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों पक्ष आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हुए हैं।

4. पीएम मोदी ने यह भी आश्वासन दिया कि बांग्लादेश हमारी ‘पड़ोसी पहले’ नीति, एक्ट ईस्ट नीति, विजन सागर और इंडो-पैसिफिक विजन के संगम पर स्थित है।’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने पिछले साल ही जन कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बंगबंधु के स्थिर, समृद्ध और प्रगतिशील बांग्लादेश के सपने को साकार करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराता हूं।’

5. पीएम मोदी ने इंडो-पैसिफिक महासागर पहल में शामिल होने के बांग्लादेश के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘हम बिम्सटेक सहित अन्य क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपना सहयोग जारी रखेंगे।’

6. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने गंगा नदी संधि के नवीनीकरण के लिए तकनीकी स्तर पर बातचीत शुरू करने का फैसला किया है। बांग्लादेश में तीस्ता नदी के संरक्षण और प्रबंधन की समीक्षा के लिए एक तकनीकी टीम भी बांग्लादेश जाएगी।

7. भारत और बांग्लादेश के बीच आज होने वाले टी20 विश्व कप सुपर 8 मुकाबले से पहले पीएम मोदी ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा, ‘मैं आज के मैच के लिए भारत और बांग्लादेश दोनों क्रिकेट टीमों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’

8. पीएम मोदी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए भी बातचीत हुई। उन्होंने कहा, ‘हमने रक्षा उत्पादन से लेकर सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण तक विस्तृत चर्चा की। हमने आतंकवाद, कट्टरवाद और सीमा के शांतिपूर्ण प्रबंधन पर अपने सहयोग को मजबूत करने का फैसला किया है।’ उन्होंने भारत-बांग्लादेश मैत्री उपग्रह के बारे में भी बात की जो भारत-बांग्लादेश संबंधों को नई ऊंचाई देगा।

9. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत और बांग्लादेश ने भारतीय रुपये में व्यापार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने भारतीय ग्रिड का उपयोग करके नेपाल से बांग्लादेश को बिजली निर्यात पर भी प्रकाश डाला।

10. इस बीच, पीएम शेख हसीना ने हमारे दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश आने का निमंत्रण दिया। PM Modi-Sheikh Hasina Talks

11. अपनी टिप्पणी में हसीना ने कहा, ‘भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी और विश्वसनीय मित्र है’ तथा ढाका नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिनकी शुरूआत ‘1971 में हमारे मुक्ति संग्राम’ से हुई थी।

12. हसीना ने कहा, ‘आज हमारी बहुत ही उपयोगी बैठकें हुईं, जिनमें हमने सुरक्षा, व्यापार, संपर्क, साझा नदियों के जल बंटवारे, बिजली और ऊर्जा तथा क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की।’ PM Modi-Sheikh Hasina Talks

Income Tax Saving Scheme in Hungary: ‘‘चार या उससे ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जीवन भर टैक्स माफ’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here