Amit Shah: बाढ़ से बचाव के लिए अमित शाह एक्शन में, अधिकारियों संग की बैठक

New Delhi
New Delhi : बाढ़ से बचाव के लिए अमित शाह एक्शन में, अधिकारियों संग की बैठक

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। मानसून के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में बाढ़ प्रबंधन की समग्र तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। आज यहां नॉर्थ ब्लॉक में अपराह्न 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में केंद्रीय जय शक्ति मंत्री सी आर पाटिल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, राज्यों के गृह सचिव, जल संसाधन, नदी विकास एवं नदी संरक्षण पृथ्वी विज्ञान, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालयों के अधिकारी, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष,

एनडीएमए के सदस्य एवं सचिव (प्रभारी), एन डी आर एफ और मौसम विभाग के महानिदेशक, केंद्रीय जल आयोग, एनएचएआई के अध्यक्ष और संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में भाग ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मानसून के कारण कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ आई हुई है। बैठक में बाढ़ और उसके कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की जा रही है। New Delhi

यह भी पढ़ें:– उरी में भारतीय सेना का ‘घुसपैठ विरोधी अभियान’ जारी, दो आतंकवादी किए ढेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here