Cricket News: पाकिस्तान तीन देशों के लिए सात टेस्ट मैचों की करेगा मेजबानी

Pakistan
Cricket News: पाकिस्तान तीन देशों के लिए सात टेस्ट मैचों की करेगा मेजबानी

लाहौर (एजेंसी)। Pakistan: पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बंगलादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के लिये सात टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू सत्र के कार्यक्रम की तारीखों का ऐलान किया। जिसके तहत चैंपियंस ट्राफी से पहले पाकिस्तान तीन देशों के लिए सात टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा। टूनार्मेंट से पहले तैयारियों के मद्देनजर पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज आठ से 14 फरवरी तक मुल्तान में होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए केवल एक मसौदा कार्यक्रम जारी किया है।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan) 21 अगस्त से तीन सितंबर तक रावलपिंडी और कराची में एक-एक टेस्ट खेलेगा। इसके बाद पाकिस्तान, इंग्लैंड के साथ सात से 28 अक्टूबर तक मुल्तान, कराची और रावलपिंडी में तीन टेस्ट मैच खेलगा। इसके बाद पाकिस्तान का आॅस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का सीमित ओवरों का दौरा और दक्षिण अफ्रीका का सभी प्रारूपों का दौरा होगा। आॅस्ट्रेलिया में तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच 4-18 नवंबर तक खेले जाएंगे। पाकिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलेगा। ये मैैच 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक बुलावायो में खेले जाएंगे। पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से टी-20 सीरीज के साथ शुरू होगा तथा 26 दिसंबर से सात जनवरी तक क्रमश: सेंचुरियन और केपटाउन में दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे।

यह भी पढ़ें:– DA Hike: खुशखबरी… डीए में 4% बढ़ोतरी का ऐलान, सरकार का बड़ा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here