भिवानी में बस में मिला हथियारों से भरा बैग

Rohtak Crime News
Rohtak Crime News: हथियार के बल पर युवक से लूटी मोटरसाइकिल, घर में घुसकर चाचा-भतीजी पर लाठी डंडों से हमला, दुकान में घुसकर महिला पर जानेलवा हमला

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी | Bhiwani News

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी के बस यार्ड शाखा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बस में सफाई के दौरान बैग मिला। बैग को जब खोला गया तो उस में पिस्तौल, कारतूस व चाकू मिले। या तो किसी घटना को अंजाम दिया जा चुका है और सबूत मिटाने के उद्देश्य से किसी बदमाश ने इसे बस में रख दिया। बैग गुरुग्राम से आई बस में सफाई करने वाले कर्मचारी को मिला। भिवानी से एक बस सुबह गुरुग्राम के लिए रवाना हुई। दोपहर बाद बस फिर से गुरुग्राम से भिवानी आई थी। Bhiwani News

बस को यार्ड में पार्क किया गया था, ताकि उसकी सफाई की जाये। सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी को बैग मिला उसने बैग ड्यूटी पर तैनात यार्ड कर्मचार को दे दिया। यार्ड में तैनात ड्यूटी क्लर्क नागेश कुमार ने बताया कि अवैध हथियार बरामद हुए और पुलिस को सूचना दी गई थी। वही सब्जी मंडी चौकी से पहुंचे एसआई देवेंद्र ने बताया कि सूचना के आधार पर वे यहां पर पहुंचे तथा बैग में दो पिस्तौल चार कारतूस और चाकू मिले हैं। हथियार कब्जे में ले लिए हैं और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– अधिकारी श्रीमती कुसुम लता ने महिलाओं को किया जागरूक