Bribe: डेढ़ लाख की रिश्वत लेते माइनिग ऑफिसर सहित दो चढ़े एसीबी के हत्थे

Amritsar News
Amritsar News: रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

ईंट भट्ठा संचालक को भारी भरकम जुमार्ने का भय दिखा थमाया था नोटिस

  • गांव मोहनगढ़ छापड़ा में रात को जानकार के साथ पहुंचा था रिश्वत लेने | Jind News

जींद (सच कहूँ न्यूज)। Bribe: गांव मोहनगढ़ छापड़ा में एसीबी कैथल टीम ने बीती रात छापेमारी कर ईंट-भट्ठा मालिक से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते माइनिंग ऑफिसर तथा मध्यस्थ को रंगे हाथों काबू किया है। एसीबी ने दोनों आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव छात्तर निवासी राजेश ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि उसका गांव किठाना में ईंट भट्ठा है। उसने अपने खेत का लेवल करने के लिए मिट्टी उठाई थी। भनक लगने पर माइनिंग आॅफिसर उसके पास पहुंचा और नोटिस जारी कर दस लाख रुपये जुमार्ने का भय दिखाने के साथ ईंट भट्ठा बंद करवाने की धमकी दी तथा मामले को रफा-दफा करने कीे एवज में अढ़ाई लाख रुपये की डिमांड कर की। माइनिंग ऑफिसर के साथ उसके जानकार गांव मोहनगढ़ छापड़ा निवासी नवीन की मध्यस्थता से डेढ़ लाख रुपये की मामला सेट हो गया। Jind News

राजेश की शिकायत के आधार पर कैथल एसीबी के निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया और राजपत्रित अधिकारी के तौर बिजली निगम के एसडीओ विनोद कुमार को नियुक्त किया गया। छापामार एसीबी की टीम ने पांच सौ के 300 नोट पाउडर तथा राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवा शिकायतकर्ता राजेश को सांैप दिए। संपर्क साधने पर माइनिंग आॅफिसर मोहित ने शिकायतकर्ता को देर रात गांव मोहनगढ़ छापड़ा बुला लिया। मोहित रात को अपने जानकार गांव मोहनगढ़ छापडा निवासी नवीन के घर ठहरा हुआ था। राजेश के गांव मोहनगढ़ पहुंचने पर दोनों रिश्वत राशि लेने गांव से बाहर आ गए।

राशि के थमाए जाने पर इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने दोनों को काबू कर उनके कब्जे से रिश्वत राशि डेढ़ लाख को बरामद कर लिया। माइनिंग आॅफिसर के हाथ धुलवाए जाने पर उनका रंग लाल हो गया। एसीबी ने माइनिंग आॅफिसर मोहित, मध्यस्थ नवीन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। एसीबी के निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते माइनिंग विभाग के निरीक्षक तथा मध्यस्थ को काबू किया गया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। Jind News

यह भी पढ़ें:– ‘उजड़े घरों को बसाने की उत्कृष्ट नजीर पेश कर रहा महिला थाना’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here