ई रिक्शा से जा रहे व्यक्ति के सिर में लगी संदिग्ध चीज, हुआ घायल

Firozabad News
Firozabad News : शिकोहाबाद थाने पर बैठा पीड़ित युवक।

पुलिस ने बताया कि टायर फटने से कंकड़ लगा है सिर में | Firozabad News

  • घायल व्यक्ति बोला – किसी ने तमंचे से मारी है गोली | Firozabad News

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Shikohabad News: सोमवार की शाम एटा चौराहा के पास एक व्यक्ति ने ई रिक्शा पर बैठने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तमंचा निकालकर गोली मारने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने गोली मारने की पुष्टि नही की। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार देवराज पुत्र राजवीर निवासी पलिया खुर्द थाना जसराना सोमवार की शाम कोल्ड स्टोरेज एटा रोड पर आलू लेने के लिए आया था। वहां से वह ई रिक्शा में बैठकर एटा चौराहा के लिए आ रहा था । तभी शिवा हॉस्पिटल के निकट वह ई रिक्शा से उतरा। Firozabad News

आरोप है कि ईसी दौरान किसी अज्ञात युवक ने गोली मार दी। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने गोली की पुष्टि नही की। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि एक वाहन का टायर फटा है। उसके चलते कोई कंकड़ आदि उछलकर सिर पर लगा है, जिससे वह गंभीर चोटिल हुआ है। डॉक्टर ने भी गोली की पुष्टि नही की है। सीसीटीवी जांच के दौरान यह ज्ञात हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। परिजन आ गए हैं। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– नगर पंचायत अध्यक्षा को मिली बड़ी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here