हमसे जुड़े

Follow us

22.9 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान पिकअप गाड़ी व...

    पिकअप गाड़ी व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक चालक की मौत

    Bulandshahr News
    सांकेतिक फोटो

    हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टिब्बी थाना क्षेत्र में गांव पीरकामडिय़ा के पास रात्रि को पिकअप गाड़ी व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में गंभीर चोटें लगने से बाइक सवार प्रौढ़ की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दुर्घटना के संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार जसविन्द्र सिंह (42) पुत्र सुरजीत सिंह जटसिख निवासी वार्ड दस, गांव पीरकामडिय़ा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई गुरविन्द्र सिंह रविवार रात करीब 8.30 बजे बाइक नम्बर आरजे 31 एससी 5911 लेकर खेत से पीरकामडिय़ा घर की तरफ आ रहा था। Hanumangarh News

    जब गुरविन्द्र एनजीसी नहर के पुल से थोड़ा आगे सडक़ पर पहुंचा तो सामने से पीरकामडिय़ा की तरफ से एक पिकअप गाड़ी तेज गति से आई। चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए सामने से बाइक में टक्कर मारी। टक्कर लगने से उसका बाइक सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना का पता चलने पर वे मौके पर पंहुचे तब तक अज्ञात पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया था।

    वे गुरविन्द्र सिंह को हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर गए। लेकिन तब तक गुरविन्द्र सिंह की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक गुरविन्द्र सिंह का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 106 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सूरेवाला पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप मीणा के सुपुर्द किया गया है। Hanumangarh News

    SKD Star Night Program : प्रांजल दहिया ने ”मेरा बालम थानेदार, चलावे जिप्सी” पर बांधा समा…

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here