दोबारा शुरू किया टावर लगाने का कार्य, वार्डवासियों ने किया विरोध, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

Hanumangarh News
दोबारा शुरू किया टावर लगाने का कार्य, वार्डवासियों ने किया विरोध, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

Protest to tower installation : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के वार्ड 36 में मोबाइल कम्पनी का टावर लगाने (Installing tower) का कार्य गुरुवार को दोबारा शुरू होने पर वार्डवासियों ने फिर से विरोध किया। विवाद बढऩे की आशंका के चलते मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर मौके से हटाया। इसके बाद कम्पनी की ओर से पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में टावर लगाने का कार्य शुरू किया गया। विरोध जता रहे वार्डवासियों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल कम्पनी एयरटेल का टावर लगाने का कार्य पिछले दिनों विरोध कर रुकवा दिया था। Hanumangarh News

चार-पांच दिन तक कार्य बंद रहा। वार्डवासी इस संबंध में जिला कलक्टर को शिकायत करने गए तो पीछे से कम्पनी प्रतिनिधियों ने पुलिस कर्मियों को बुलाकर टावर लगा दिया। वार्डवासी वापस आए तो टावर खड़ा किया जा चुका था। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने विरोध कर रहे वार्डवासियों पर डंडे बरसाए। वार्डवासियों के अनुसार उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली कि नगर परिषद की ओर से इस टावर को लगाने की अनुमति जंक्शन के वार्ड एक में दी गई है जबकि यह टावर टाउन के वार्ड 36 में लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस टावर से निकलने वाले खतरनाक रेडिएशन से कैंसर जैसी घातक बीमारियां होने का डर रहेगा। पास में ही दो आंगनबाड़ी केन्द्र व एक विद्यालय है। करीब चार हजार की आबादी इस बस्ती में निवास करती है। उन्होंने मांग की कि स्वीकृति निरस्त कर कम्पनी को वार्ड 36 में टावर लगाने से रोका जाए। उधर, कम्पनी प्रतिनिधि पीडी शर्मा के अनुसार नगर परिषद आयुक्त से वार्ड 36 में बालाजी मंदिर के नजदीक टावर लगाने की अनुमति प्राप्त की गई है। टावर लगने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा क्योंकि टावर पर एन्टीना नहीं लगाया जा रहा। Hanumangarh News

Indian Citizenship : खुशखबरी! राज्य सरकार की पाक विस्थापितों को नागरिकता सम्बन्धी ये बड़ी अपडेट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here