कण्डेला में ब्लॉक नामचर्चा में बजा राम नाम का डंका

Kairana
Kairana : कण्डेला में ब्लॉक नामचर्चा में बजा राम नाम का डंका

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक कैराना की मासिक नामचर्चा (Naamcharcha) क्षेत्र के गांव कण्डेला में सेवादार बहन रेखा देवी इन्सां पत्नी राजकुमार चौहान के आवास पर धूमधाम से आयोजित की गई। नामचर्चा का शुभारंभ ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ नारे के साथ हुआ। नामचर्चा में पहुंचे सुनील इन्सां, पालेराम इन्सां, राकेन्द्र इन्सां, सूरजमल इन्सां, संजीव इन्सां, मोहकम इन्सां, जयकरण इन्सां, अजय इन्सां, राजसिंह इन्सां, सुभाष इन्सां, जलसिंह इन्सां, सिमरू इन्सां, राजेन्द्र इन्सां आदि कविराज भाई-बहनों ने अपने मधुर कंठ से भजन बोलकर माहौल को भक्ति भाव से परिपूर्ण कर दिया। Kairana

वहीं, प्रेमी पूरणचंद इन्सां ने साध-संगत को पूज्य गुरु जी द्वारा संकलित ग्रन्थ बंदे से रब से गुरु महिमा विषय के बारे में पढ़कर सुनाया। नामचर्चा का संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक प्रताप इन्सां ने किया। उन्होंने साध-संगत से सेवा कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। ब्लॉक की अगली नामचर्चा आगामी 12 अगस्त को क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में आयोजित की जायेगी। नामचर्चा में आसपास व दूरदराज से साध-संगत ने भाग लिया। Kairana

यह भी पढ़ें:– गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बरवाला में हुआ ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here