जाखल में एक डेंगू मरीज मिलने से स्वस्थ विभाग हुआ अलर्ट, आसपास घरों का किया सर्वे कर की जांच

Jakhal News
Jakhal News जाखल में एक डेंगू मरीज मिलने से स्वस्थ विभाग हुआ अलर्ट, आसपास घरों का किया सर्वे कर की जांच

जाखल (तरसेम सिंह)। बारिश के बाद जाखल में एक डेंगू संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। जिस से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मलेरिया विभाग ने डेंगू ग्रसित मरीज के घरों के आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराने का दावा किया है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मरीज के आसपास 50 घरों की जांच भी की जो सभी सही पाए गए। जाखल मंडी की चूलड़ वाली गली निवासी मुकेश कुमार के 1 वर्षीय पुत्र दिवांश बुखार से पीड़ित है। जाखल के चिकित्सकों से उसने इलाज कराया। राहत न मिलने पर गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने जांच की तो वह डेंगू से संक्रमित मिला। उसके घर पर टीम भेजी गई है। पता लगाया जा रहा है कि वह कहीं बाहर से तो नहीं आया। उसके संपर्क में कौन-कौन से लोग आ सकते हैं। संदिग्धों का खून का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। मुकेश के घर के आसपास 50 घर का सर्वे किया गया जहां कोई भी बुखार से पीड़ित मरीज नहीं मिला।।

जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लैब टेक्निकल ऑफिसर सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि तेज बुखार, सिर और शरीर में असहनीय दर्द, आंखों के पीछे दर्द, शरीर में लाल दाने या चकता जैसा लक्षण दिखे तो तुरंत जांच करा लें। सरकारी अस्पतालों में जांच की व्यवस्था निःशुल्क है। सबसे महत्वपूर्ण है मच्छरों से बचाव। इसके लिए घर या आसपास में पानी जमा नहीं होने दें।

इस बार मानसून पहले ही आ चुका है। बरसात के मौसम में ही मच्छरों का उत्पत्ति ज्यादा होती है। पानी अभी से जमन शुरू हो गया है। इसलिए लोगों से सलाह है कि अभी से लोग सावधान रहें। साथ ही डेंगू से बचें। डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी से लोगों को बचना है तो आसपास इलाके में जलजमाव न होने दें। यदि कहीं जलजमाव हो रहा है तो उसे जल्द दूर करवा दें। जिससे बीमारी से बचा जा सकें। वहीं जाखल सीएचसी के अधीन सभी आशा वर्कर और अन्य स्टाफ को डेंगू के बचाव हेतु सर्वे के लिए लगाया हुआ है। अभी अन्य किसी क्षेत्र में ऐसा कोई मरीज नहीं मिला।
: मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर, अवतार सिंह

सुबह और शाम रहें सावधान

डेंगू के मच्छरों से सुबह या शाम अधिक सावधान रहने की जरुरत है। इसलिए सुबह शाम यदि घर से बाहर निकलते हैं तो फुल आस्तीन के कपड़े पहनें। जाखल में डेंगू का अभी 1 वर्षीय दिवांश की डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा यदि मरीज आते हैं तो उनके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी व्यवस्था है। अस्पताल में डॉक्टर तैनात हैं। जिससे मरीजों का इलाज सुचारू रूप से किया सके।
-डॉ. राजेश क्रांति, एसएमओ जाखल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here