समाज सेविका समीक्षा पंवार ने कावड़ियों के लिए नि:शुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Kharkhauda
समाज सेविका समीक्षा पंवार ने कावड़ियों के लिए नि:शुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

खरखौदा, सच कहूं /हेमंत कुमार। समाज सेविका समीक्षा पंवार ने शिव युवा शक्ति संघ सोनीपत के तत्वावधान में कावड़ियों के लिए नि:शुल्क 24वें विशाल चिकित्सा शिविर(मोबाइल डिस्पेंसरी) को जीवन विहार एक्सटेंशन स्थित मुरथल रोड़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्हें गोकुल धाम शिव मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालकर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। समीक्षा पंवार ने भगवान शिव से कामना की है कि सभी भक्तजनों की यात्रा मंगलमय हो व सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो।

समीक्षा पंवार ने कहा कि शिव युवा शक्ति संघ द्वारा वर्षों से समाज सेवा का सरहानीय कार्य किया जा रहा है। शिव भक्तों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाना एक पुण्य का कार्य है। इस कार्य में योगदान देने वाले सभी सज्जन भी पुण्य के भागीदार है। मोबाइल डिस्पेंसरी सोनीपत से ऋषिकेश, नरेंद्र नगर, नीलकंठ व हरिद्वार से सोनीपत तक सभी शिव भक्तों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। प्रभु के भक्तों की जो सेवा करता है उसक फल अवश्य मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें जरूरतमंदों की हर हाल में सेवा करनी चाहिए। जरूरतमंदों की सेवा करना ही असली परोपकार का कार्य किया है। इस दौरान पार्षद नीतू दहिया, दलेल सिंह, दीपक कुमार अध्यक्ष, डॉ मनोज, संजीव, राजेश, ओमनारायण, जगदीप, अनूप सिंह, मनोज चावला, अजीत, रविंद्र, जसविंद्र, नरेश, कृष्ण, ऋषि, रविंद्र, राजकुमार, मनजीत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here