नेहरू वर्ल्ड स्कूल में भव्य होगा “उत्तर प्रदेश बास्केट बॉल लीग” का आयोजन: डॉ अरुणाभ सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News: नेहरू वर्ल्ड स्कूल में भव्य होगा "उत्तर प्रदेश बास्केट बॉल लीग" का आयोजन: डॉ अरुणाभ सिंह

नेहरु वर्ल्ड स्कूल में “उत्तर प्रदेश बास्केट बॉल लीग” का 27 जुलाई से 3 अगस्त तक होगा भव्य आयोजन, कई जनपदों की छह टीमें करेंगी प्रतिभाग

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद की पॉश कालोनी शास्त्रीनगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएसन के जरिए उत्तर प्रदेश बास्केट बॉल लीग का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी नेहरू वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉ अरुणाभ सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह बास्केट बॉल लीग 27 जुलाई से शुरू होगा और 3 अगस्त तक चलेगी। जिसकी मेजबानी नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद के जरिए की जा रही है। Ghaziabad News

इस लीग के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया 19 जुलाई से 21 जुलाई तक नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में पूरी कर ली गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। और उनमें से 72 खिलाड़ियों का नियमानुसार चयन किया गया। जिन्हें 6 टीमों में विभाजित किया गया। और प्रशिक्षकों के चयन की प्रक्रिया में कुल 47 प्रशिक्षकों के आवेदन आए थे। और कुल 6 टीमों के लिए 6 प्रशिक्षकों को चुना लिया गया है।उन्होंने बताया कि 23 जुलाई शाम 7 बजे ड्रॉ के जरिए टीम प्रशिक्षकों के नाम का ऐलान किया गया। और 24 जुलाई शाम 6 बजे खिलाड़ियों की नीलामी हुई। जिसमें टीम मालिकों के जरिए अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुन लिया गया है।

ये होंगी लीग में प्रतिभाग करने वाली 6 टीमें | Ghaziabad News

1. भारतीय वारियर्स, गाजियाबाद
2. शुभम स्मैशर्स, मेरठ।
3. देवभूमि लायंस, रामपुर।
4. दी स्पोर्टस हब, कानपुर।
5. अलीगढ़ ड्रिब्लर्स, अलीगढ़।
6. ए0एस0पी0 फिटनेस, लखनऊ।

विजता टीम को ये दिए जायेंगे पुरस्कार

उन्होंने बताया कि 27 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले टूर्नामेंट में विजेता टीम को नगद पुरस्कार के रूप में 100000 रुपए, उपविजेता टीम को 75000 रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50000 रुपए नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। Ghaziabad News

नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में आयोजित की जाने वाली “उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल लीग” खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन करने के साथ युवा खिलाड़ियों के लिए एक मंच प्रदान करेगी।साथ ही इस लीग में जनपद एवं अन्य स्थानों से उच्च पदस्थ अधिकारियों के अलावा गणमान्य लोग भी शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें:– जबरन दुकानें खाली करवाने के प्रयास का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here