Amrit Bharat Station Scheme : करोड़ों रुपए की लागत से होगा बांदीकुई रेलवे स्टेशन का काया कल्प!

Amrit Bharat Station Scheme
Amrit Bharat Station Scheme : करोड़ों रुपए की लागत से होगा बांदीकुई रेलवे स्टेशन का काया कल्प!

Amrit Bharat Station Scheme : जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बांदीकुई रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के लिए 24 करोड 27 लाख रुपए की लागत से मास्टर प्लान तैयार किया गया है तथा चरणबद्ध तरीकों से इन कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। श्री कृष्ण कुमार मीणा-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर नें बताया की पुनर्विकसित बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में निम्नलिखित कार्य प्रगति पर है। स्टेशन पर जयपुर एंड पर नए भवन का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही स्टेशन के पोर्च की छत शटरिंग का कार्य प्रगति पर है। एवं सर्कुलेटिंग एरिया का 90% कार्य पूर्ण कर लिया गया है व बाइक एवं कार पार्किंग का 95 % कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं स्टेशन पर अन्य कार्य प्रगति पर हैं। Amrit Bharat Station Scheme

तीव्र गति से किया जा रहा है बांदीकुई स्टेशन का पुनर्विकास कार्य

  • ● स्थानीय कला और संस्कृति के अनुभव के साथ प्रवेश और निकास द्वार व सौंदर्यपूर्ण,चौड़ा और अच्छी रोशनी वाला प्रवेश द्वार बरामदा व बेहतर सर्कुलेटिंग एरिया।
  • ● चौड़ी सड़कों के साथ सुगम पहुंच,पैदल यात्रियों एवं वाहनों के लिए मार्ग की व्यवस्था के साथ ही ड्रॉप और पिकअप की सुविधा।
  • ● दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा।
  • ● जल निकासी की व्यवस्था में सुधार।
  • ● यात्री सूचना प्रणाली में सुधार, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड का विस्तार व कोच इंडिकेशन डिस्प्ले सुविधा व प्रमुख स्थानों पर सूचना प्रदर्शन।
  • ● जीपीएस घड़ियाँ व स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था में सुधार के लिए स्टेशन भवन की ऊर्जा दक्षता में सुधार,कम ऊर्जा वाली एलईडी रोशनी।
  • ● यात्री सुविधाओं के लिए बुकिंग कार्यालय में सुधार,टिकट वेंडिंग मशीन,वातानुकूलित प्रतीक्षालय, उच्च स्तरीय पूर्ण लंबाई प्लेटफार्म, उचित बैठने की सुविधा के साथ प्लेटफार्म शेल्टर,शीतल एवं सामान्य पेयजल बूथ,फूड प्लाजा आदि की सुविधा।
  • ● स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं में सुधार,प्रवेश रैंप, आरक्षित पार्किंग,कम ऊंचाई वाले काउंटर, दिव्यांग अनुकूल शौचालय,सहायता बूथ,रैंप के साथ प्लेटफार्म की पहुंच,स्पर्श मार्ग का दिग्दर्शन,कम ऊंचाई वाला वाटर बूथ,एफओबी रैंप और लिफ्ट का उपयोग एवं दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लिपि में साइनेज,उद्घोषणा प्रणाली आदि।
  • ● स्टेशन पर यात्री केंद्रित दृष्टिकोण की प्राथमिकता के साथ मौजूदा स्टेशन भवन का नवीनीकरण और स्थानांतरण।
  • ● शहर के दोनों छोरों को जोड़ने के लिए एंड टू एंड थ्रू एप्रोच के लिए 12 मीटर चौड़े एफओबी का प्रावधान।
  • ● यात्रियों के लिए लिफ्ट (2 संख्या) का प्रावधान।
  • ● स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के लिए से सहायता बूथ-यात्रियों को आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रवेश और निकास दोनों पर सहायता बूथ।
  • ● सीसीटीवी कैमरे – पूरे स्टेशन पर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सीसीटीवी कैमरों को अपग्रेड करना।
  • ● सार्वजनिक संबोधन प्रणाली – पूरे स्टेशन परिसर में यात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में संबोधित करने के लिए पीए प्रणाली की पहुंच बढ़ाना।
  • ● स्टेशन पर हरित स्थानों का विकास व कम पानी पीने वाली प्रजातियाँ का उपयोग,मौजूदा पेड़ों को बरकरार रखना,स्थानीय जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए परिदृश्य में देशी प्रजातियों का रोपण साथ ही परिसर के अंदर हरित क्षेत्र और लैंडस्केपिंग,हरित स्थानों का विकास।
  • ● स्थानीय कला और संस्कृति का अनुभव – स्टेशन और परिसर के भीतर खुले स्थानों में एकीकृत कला साथ ही स्थानीय कला और संस्कृति को एकीकृत करना-मिट्टी के भित्ति चित्र,पेंटिंग जैसी स्थानीय कला और शिल्प को एकीकृत करना और स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना एवं स्थानीय संस्कृति और विरासत से प्रेरित भवन के अग्रभाग का पुनर्विकास व क्षेत्र की संस्कृति के बारे में यात्रियों को सूचित करने के लिए उपदेशात्मक तत्वों के रूप में साइनेज और सूचना बोर्ड लगाना।

Agnipath Scheme : मुख्यमंत्री ने अग्निवीरों के लिए किया ये बड़ा ऐलान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here