प्रदेश सरकार के आदेश को मुंह चिढ़ा रहा है ये सड़क मार्ग

Firozabad News
Firozabad News: सुंदर का पूरा गांव की मुख्य मार्ग पर हुआ जलभराव।

अगर कोई हादसा होता है तो किसकी होगी जिम्मेदारी, जलभराव से ग्रामीण परेशान

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: थाना नसीरपुर के गांव सुंदर का पुरा का मार्ग लोगों के लिए जानलेवा बन गया है। मार्ग से सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है। स्कूल के वाहन भी आते जाते हैं। ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर मार्ग से होकर जाने को मजबूर हैं। सुंदर का पूरा के पास सड़क पर लगभग दो फीट जलभराव हो गया है। जलभराव के कारण सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। सड़क आगे पीछे ऊंची है जबकि बीच का हिस्सा निचला है, ऐसे में सारा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जहां से पानी निकल जाता था, वहां दोनों ओर से बाउंड्री बाल लगा दी है। Firozabad News

मार्ग से प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में आने जाने वाले लोग इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। ऐसे में आए दिन वाहन हादसे के शिकार होते रहते हैं। वही कई वाहन स्कूली बच्चे भी लेने छोड़ने के लिए जाते हैं जिससे बस भी कई बार हादसे का शिकार होने से बच गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?। वो लोग भी जान जोखिम में डालकर वहां से आते जाते हैं। जबकि प्रदेश सरकार हर सड़क को गड्ढे मुक्त का अभियान चला रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि सड़क पर जलभराव व गड्ढे से मुक्ति दिलाई जाए। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री नायब सिंह ने भेजा सिरसा की बेटी तीरंदाज भजन कौर के घर पांच किलो घी, जानें क्यों?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here