पहले दिन ही सक्रिय हुए राज्यपाल, पाक बॉर्डर के मुद्दे पर राजनाथ सिंह से की मीटिंग

Amritsar News
Amritsar News: शहीदों की भूमि को नशे से बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा: गुलाब चंद कटारिया

गुलाब चन्द कटारिया जल्द ही करेंगे बॉर्डर का दौरा

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया अपने पद की शपथ लेने के बाद पहले दिन ही सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने दिल्ली का दौरा करत हुए न सिर्फ केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की, बल्कि उनके साथ पंजाब के साथ लगते पाकिस्तान बॉर्डर के बारे में भी चर्चा की। बताया जा रहा है कि गुलाब चन्द कटारिया ने बॉर्डर के मुद्दे पर लम्बी चर्चा करने के साथ ही बॉर्डर से हो रही नशे की तस्करी को रोकने के लिए केन्द्रीय मंत्री से पहले से अधिक ज्यादा मदद करने की मांग भी की है। Chandigarh News

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में गुलाब चन्द कटारिया द्वारा पंजाब के बॉर्डर क्षेत्र का दौरा भी किया जाएगा, ताकि वह पंजाब के बॉर्डर को अच्छी तरह समझते हुए उस अनुसार ही अपनी कार्रवाई कर सकें।

विभिन्न विभागों से करेंगे मीटिंगें | Chandigarh News

गुलाब चन्द कटारिया की इस सक्रियता को देखते हुए साफ नजर आ रहा है कि वह पुराने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से भी ज्यादा काम करते हुए लगातार मीटिंगें करेंगे। कटारिया ने खुद भी बीते दिन शपथ लेने के बाद कहा कि वह चंडीगढ़ स्थित राज्य भवन में बैठने की जगह पंजाब के जिलों का दौरा करते नजर आएंगे तो वहीं विभिन्न विभागों से मीटिंग भी करेंगे। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– अब मॉल, कार्यालय या प्रतिष्ठान खोलने के लिए पुलिस से एनओसी लेना होगा अनिवार्य: शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here